आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020, स्टैंडआउट टीम, स्टैंडआउट खिलाड़ीः ऑस्ट्रेलिया से लेकर शैफाली वर्मा, जानिए इस टूर्नामेंट में क्या कुछ रहा खास

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020, स्टैंडआउट टीम, स्टैंडआउट खिलाड़ीः ऑस्ट्रेलिया से लेकर शैफाली वर्मा, जानिए इस टूर्नामेंट में क्या कुछ रहा खास

Australia 2020 Women's T20 World Cup

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का अंत हो चुका है। 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच जीता और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। एक नजर इस टूर्नामेंट की कुछ बड़ी बातों पर-

स्टैंडआउट टीमः ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची, अगर उनका सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पानी में धुलता तो टीम का सफर वहीं खत्म हो जाता। इस टीम ने टूर्नामेंट का आगाज भारत के खिलाफ हार के साथ किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने करो या मरो मैच में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम पांचवां महिला टी20 विश्व कप खिताब किया। टीम जिस तरह से फाइनल में खेली, उन्होंने साबित कर दिया कि वो वर्ल्ड चैंपियन क्यों हैं। प्रेशर वाले बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम इतना हावी हो जाती है कि विरोधी टीम उस दबाव के सामने ही घुटने टेक देती है।

स्टैंडआउट खिलाड़ी- शैफाली वर्मा

शैफाली वर्मा के लिए इस टूर्नामेंट का अंत रोने के साथ हुआ। उन्होंने एलिसा हीली का कैच ड्रॉप किया था और यह ड्रॉप कैच टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा। इसके बाद वो फाइनल मैच में टीम इंडिया को धुधांधार शुरुआत भी नहीं दे सकीं। हालांकि इन सब के बावजूद, पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया।

स्टैंडआउट पल- थाईलैंड का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन

थाईलैंड ने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं जीता, उनसे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भी ऐसी उम्मीद नहीं थी। इस टीम ने पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खेला। खिलाड़ियों ने जमकर इसका आनंद दिया। पाकिस्तान के खिलाफ जो मैच पानी में धुला उसमें थाईलैंड काफी अच्छी स्थिति में थी। टीम ने जमकर लुत्फ उठाया, डांस भी किया और बाकी टीम की खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा भी। रेन ब्रेक के दौरान उनका डांस खूब वायरल हुआ।

सुधार की गुंजाइश – रिजर्व डे

इस टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया और एक मैच पर बारिश का असर देखने को मिला। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ा। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं होना काफी विवादित रहा। फाइनल मैच के लिए हालांकि रिजर्व डे थे, लेकिन दोनों सेमीफाइनल के रिजर्व डे नहीं होने को लेकर आईसीसी को आने वाले में सोचना चाहिए।

स्टैंडआउट बयान

“मैं बता नहीं सकती कि मुझे क्या कहा गया था, जब मैं फील्ड से जा रही थी, लेकिन मैंने अपने ग्रुप से कहा था, हम उन पर हावी हैं, मेरे आउट होने पर उन्होंने जैसे जश्न मनाया।”

  • एलिसा हीली ने 39 गेंद पर 75 रनों की पारी खेलने के बाद बताया कैसे उनकी पारी से टीम इंडिया का फोकस फाइनल मैच से हिल गया।