आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 : जानिए 10 टीमों का प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और स्क्वायड

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 : जानिए 10 टीमों का प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और स्क्वायड

ICC Women's T20 World Cup 2020 captains

आईसीसी महिला वर्ल्ड ट्वंटी20 का आगाज 21 फरवरी को होगा। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच होगा। इस एडिशन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक नजर डालते हैं इन 10 टीमों के प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और टीमों पर-

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के छह सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें से पांच बार फाइनल तक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम पहुंची है और चार बार खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन भी है। इस बार तो महिला टी20 वर्ल्ड कप उनकी मेजबानी में भी खेला जा रहा है, ऐसे में उन्हें खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जाना लाजमी भी है। 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने महज चार मैच में हार का सामना किया है। इन चार हार में से एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ और दो इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ हैं।

टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), रेचेल हायन्स (उप-कप्तान), एलिसा हीली, एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलीन्यूक्स, बेथ मूने, एलिस पेरी, मेगन स्कूट, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लाएमिंक, जॉर्जिया वेरहम।

प्रिडिक्शन : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंचेगी और एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगी।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2009 टी20 वर्ल्ड कप खिताब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीता था। हालांकि इसके बाद टीम कभी खिताबी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम एक बार चैंपियन जबकि तीन बार रनर-अप रह चुकी है। अभी तक महज एक ही बार ऐसा हुआ है कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में बाहर हो गई थी। 2009 में पहला महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीता।

टीम: हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, कैथरिन ब्रंट, कैथरिन क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, नटाली स्काइवर, अन्या श्रूबसोले, लॉरेन विनफील्ड, फ्रान विल्सन, डैनी व्याट, मैडी विलियर्स।

प्रिडिक्शन : इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंच सकती है और उप-विजेता बन सकती है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

2016 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत महिला क्रिकेट टीम ने 2018 में शानदार प्रदर्शन कर जोरदार वापसी की। 2018 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची और उसमें उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस बार फिर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में रखा गया है। हालाँकि, जब भारतीय स्पिनर 2018 की धीमी व कम वेस्ट इंडियन पिचों पर विरोध कर रहे थे, तो वे शायद ही उतनी प्रभावी न हों, जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारी पड़ती हैं।

टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा शर्मा, पूजा शर्मा पूनम यादव और राधा यादव।

प्रिडिक्शन : शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से कम से कम एक को हराना होगा।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में चार बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है और सिर्फ दो बार ही फाइनल में जगह बना पाई है और दोनों बार फाइनल में वो हार गई। पिछले विश्व में भारत से मिली बड़ी और फिर ऑस्ट्रेलिया से भी मैच गवांने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टॉप में जगह नहीं बना पाई थी। 2018 विश्व कप की तरह न्यूजीलैंड को इस बार भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के ग्रुप रखा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार के विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और वो इस बार उन्हें होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। न्यूजीलैंड की टीम में विश्व स्तरीय ऑलराउंडर्स और बड़े हिटर्स हैं जो टीम को मजबूत बनाती है। इस ग्रुप में भारत दोनों टीमों (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) से थोड़ी कमजोर है।

टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), राहेल प्रीस्ट, सुजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, लेह कास्पेरेक, अमेलिया शेर, जेस केर, रोजमेरी मायर, केटी मार्टिन, केटी पर्किन्स, एना पीटरसन और ले ताहू।

प्रिडिक्शन : ऑस्ट्रेलिया या भारत के खिलाफ एक जीत न्यूजीलैंड को टॉप-4 ले जाएगी।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम

21 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में सना मीर नहीं है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान बिस्माह मरूफ, निदा डार और जावरिया खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर नाज करती है और उनपर पाकिस्तान को काफी भरोसा करती हैं। हालांकि सना मीर का टीम में नहीं होना पाकिस्तान के लिए कुछ हद तक इस टूर्नामेंट में मुश्किलें कड़ी कर सकती हैं। पाकिस्तान की टीम अभी तक किसी भी विश्व कप के नॉकआउट चरण में जगह नहीं बनाई है, लेकिन उन्होंने बड़ी-बड़ी टीमों को परेशान किया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं जबकि 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप में भारत को दो बार हराया है।

टीम : बिस्माह मरूफ (कप्तान), सिदरा नवाज, मुनीबा अली, अनम अमीन, एमान एवर, डायना बेग, निदा डार, सादिया इकबाल, इरम जावेद, जावरिया खान, आयशा नसीम, ​​आलिया रियाज, फातिमा सना, सैयदा अरोड़ा शाहरुख और उमिमा सोहेल।

प्रिडिक्शन : पाकिस्तान की टीम थाईलैंड को हराकर सकती है वहीं, इन्हें इंग्लैंड से जीतना मुश्किल है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दे सकती है।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से होना ऑस्ट्रेलिया में होना है। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो अभी तक महज एक बार दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। अभी तक कुल छह एडिशन महिला टी20 विश्व कप के खेले जा चुके हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक महज आठ मैच जीते हैं।

टीमः डेन वैन नीकर्क (कप्तान), क्लोए ट्रॉ़यन (उप-कप्तान), त्रिशा चेट्टी, नेडिन डि क्लर्क, मिगनॉन डु प्रीज, शबनीन इस्माइल, मारिजाने काप, अयोबोंगा खारा, मसाबाटा क्लास, लिजेले ली, सुने लूस, नॉनकुलुलेको मलाबा, तुमी सेखूखुने, नॉनदुमिसो शांगसे, लॉरा वॉलवार्ट।

प्रिडिक्शन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है, जबकि थाईलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टीम जीत दर्ज कर सकती है।

श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन में कम से कम एक मैच जीत चुकी है, लेकिन कभी भी नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंची है। 2016 में बस एक बार ऐसा हुआ है कि श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने एक ही एडिशन में दो मैच जीते थे। उसमें से एक मैच आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ था। इस सीजन में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, बहुत मुश्किल होगा कि यह टीम अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाए। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम होंगी। इन चार टीमों में से दो टीमें नॉकआउट स्टेज तक का सफर तय करेंगी। ऐसे में श्रीलंकाई और बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम पर काफी दबाव होगा।

टीम: चमारी अटापटू (कप्तान), हर्षिता मडावी (उप-कप्तान), दिलानी मनोडरा, अनुष्का संजीवनी, कविशा दिलहारी, अना कंचना, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलासूर्या, सुगंदिना कुमारी, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, सत्या संदीपनी, निलाक्षी डि सिल्वा, शशिकला सिरिवर्धने, उमेशा थिमाशिनी।

प्रिडिक्शन : बांग्लादेश के खिलाफ बाकी तीनों मैच में हार के साथ श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी।

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

2009 में शुरू हुए महिला टी20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। उसके बाद से पांच महिला टी20 विश्व कप में चार बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की है और जो एक विश्व कप वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। वे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा एकमात्र टीम भी हैं।

टीमः स्टैफनी टेलर (कप्तान), डिआंड्रा डोटिन, शेमेन कैंपबेल, आलियाह अललेनी, शामिलिया कॉनेल, ब्रिटनी कूपर, अफी फ्लेचर, चेरी-एन कैसर, शेनता ग्रिमंड, चिएनल हेनरी, ली-एन किर्बी, हेले मैथ्यूज, एलीसा मोहम्मद राष्ट्र और शकेरा सेलमैन।

प्रिडिक्शन : वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान और थाईलैंड से जीत जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार सकती हैं। जिसके बाद टीम ग्रुप-A की टॉप थ्री में रह सकती है।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम भले ही टी 20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई हो लेकिन क्वालीफायर टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पहुंच कर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इतना ही नहीं उन्होंने क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को हराया था। क्वालीफायर टूर्नामेंट जीतने के बाद भी बांग्लादेश की टीम दुर्भाग्य से “ग्रुप ऑफ डेथ” में पहुंच गई है। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड है जो सबसे मजबूत टीमों में से एक है। इस ग्रुप में पांचवीं टीम श्रीलंका की है जिसे बांग्लादेश अच्छी तककर्वदे सकती है। बांग्लादेश की टीम भारत के साथ 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें 9 बार हार का सामना करना पड़ा है।

टीमः सलमा खातुन (कप्तान), रुमाना अहमद, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), जहाँआरा आलम, मुर्शिदा खातुन, आयशा रहमान, निगार सुल्ताना, संजीदा इस्लाम, खदीजा तुल ​​कुबरा, पन्ना घोष, फरगना होके, नाहिदा अकर, फहिमा फातिमा मोनी, सोभना मोस्टरी।

प्रिडिक्शन : वे श्रीलंका की महिलाओं को परेशान करने के लिए काफी मजबूत हैं। यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ग्रुप में चौथे स्थान पर रह सकते हैं।

थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम

थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश टीम की तरह 2019 आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालिफायर के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में थाईलैंड की टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने में सफल रही। यही नहीं, थाईलैंड की टीम साल 2019 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम रही।

टीम: सोमनीरन तिपोच (कप्तान), नट्टया बूचाथम (उप-कप्तान), नानापट कोंचारोएनकाई, चनिदा सुथिरिआंगु, नारुमोल चायवाई, नट्टकन चान्टम, ओन्निन्था कम्चोमफु, रोसेन कनोहो, सुवान खुराना, सुमन खातो, सुताना खातून, रतनपॉर्न पडुंगलरड, थिपटाचा पुथावॉन्ग।

प्रिडिक्शन : थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के अपने सभी चारों मैचों में बड़े अंतर से हारते हुए ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहेगी।