आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- वेस्टइंडीज महिला vs दक्षिण अफ्रीका महिलाः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- वेस्टइंडीज महिला vs दक्षिण अफ्रीका महिलाः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

West Indies South Africa Women

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 20वां मैच ग्रुप-बी की दो टीम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला सिडनी के सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों ये ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है। अफ्रीकी टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले है और तीनों ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के बाद अफ्रीकी ग्रुप बी की दूसरी टीम है, जिसने सेमीफाइनल में एंट्री की है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल के दौड़ से पहले ही बाहर है।

अफ्रीकी टीम कल के मैच जीत दर्ज करके ग्रुप में नंबर वन पर रहना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में सबसे पहले इंग्लैंड को 6 विकेट से, थाईलैंड को 113 रनों से और तीसरे मैच में पाकिस्तान को 17 से हराया है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने पहले थाईलैंड पर 7 विकेट से हराया फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान से 8 विकेट से और तीसरे मैच में इंग्लैंड में 46 रनों से मात दी। टीम में कप्तान स्टैफनी टेलर को छोड़ कर कोई अन्य खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाया है। स्टैफनी एकलौती ऐसी वेस्टइंडीज टीम की खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में शामिल हैं। वेस्टइंडीज अपने आखिरी मैच में जीत के साथ इस टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी।

हेड तू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज ने 13 मैचों में विजय प्राप्त की है।

संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज : हेले मैथ्यूज, ली-एन किर्बी, स्टैफनी टेलर (सी), डिआंड्रा डोटिन, शेमेन कैंपबेल, आलियाह अललेनी, चेडियन नेशन, चिनले हेनरी, अनीसा मोहम्मद, अफी फ्लेचर, शमिलिया कोनेल।

दक्षिण अफ्रीका: लिजेले ली, लॉरा वॉलवार्ट, सुने लूस, डेन वैन नीकर्क (कप्तान), मिग्नोन डु प्रीज, क्लोए ट्रियॉन, नादिन डि क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नोनकूलुलेको मलाबा, ट्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल।

प्रेडिक्शन

साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज कर सकती है।