आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का फिक्सचर, अहम खिलाड़ी, टीम और प्रिडिक्शन

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का फिक्सचर, अहम खिलाड़ी, टीम और प्रिडिक्शन

South Africa Women

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से होना ऑस्ट्रेलिया में होना है। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो अभी तक महज एक बार दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। अभी तक कुल छह एडिशन महिला टी20 विश्व कप के खेले जा चुके हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक महज आठ मैच जीते हैं।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट भी एक बड़ा सिरदर्द बनी हुई है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि विश्व कप शुरू होने तक अहम खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट आएंगी। 2018 में वेस्टइंडीज के दौरे के बाद से ही सीनियर खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए परेशानी का सबब बना रहा है। शबनीन इस्माइल 13 मैच खेल पाई हैं, जबकि मरिजाने काप ने महज पांच और डेन वैन नीकर्क ने महज तीन मैच खेले हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बैटर त्रिशा चेट्टी ने महज एक मैच खेला है।

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम में लिजेले ली, लॉरा वॉलवार्ट और सुने लूस जैसी टॉप ऑर्डर की बैटर्स हैं। टीम की सबसे बड़ी दिक्कत मिडिल ऑर्डर बैटिंग ऑर्डर है। वहीं बॉलिंग अटैक का प्रदर्शन भी मिलाजुला रहा है। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट के साथ ग्रुप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप स्टेज में अपना पहला मैच खेलना है, जबकि आखिरी मैच उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम का मनोबल भी टी20 विश्व कप से पहले कुछ गिरा हुआ होगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

डेन वैन नीकर्कः 2016 से डेन दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। वो काफी अच्छी ऑलराउंडर हैं और पहली ऐसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज, जिसने वनडे इंटरनेशनल में हैट्रिक ली। 2017 विश्व कप में उन्होंने बिना एक भी रन दिए चार विकेट लिए थे। उनके रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वो दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के लिए कितनी अहम हैं।

लॉरा वॉलवार्टः दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की ओर से सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाली वॉलवार्ट अग्रेसिव बैटर हैं। इसके अलावा उनकी अच्छी फॉर्म टीम के लिए एक और बोनस है। मिडिल ऑर्डर में बैटर्स की खस्ता हालत को देखते हुए वॉलवार्ट पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

टीम

डेन वैन नीकर्क (कप्तान), क्लोए ट्रॉ़यन (उप-कप्तान), त्रिशा चेट्टी, नेडिन डि क्लर्क, मिगनॉन डु प्रीज, शबनीन इस्माइल, मारिजाने काप, अयोबोंगा खारा, मसाबाटा क्लास, लिजेले ली, सुने लूस, नॉनकुलुलेको मलाबा, तुमी सेखूखुने, नॉनदुमिसो शांगसे, लॉरा वॉलवार्ट।

फिक्सचर

23 फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ, पर्थ के वाका मैदान पर
28 फरवरी थाईलैंड के खिलाफ, कैनबेरा के मनुका ओवल मैदान पर
1 मार्च पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी के सिडनी शोग्राउंड मैदान पर
3 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी के सिडनी शोग्राउंड मैदान पर

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है, जबकि थाईलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टीम जीत दर्ज कर सकती है।