आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- दक्षिण अफ्रीका महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला (सेमीफाइनल-2) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- दक्षिण अफ्रीका महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला (सेमीफाइनल-2) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Meg Lanning Dane van Niekerk Australia South Africa Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। मैच 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दोनों ही सेमीफाइनल मैच एक ही दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाना है। पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेला जाना है। सिडनी में आने वाले कुछ दिनों बारिश की आशंका बनी हुई है, ऐसे में दोनों मैचों पर बारिश का साया पड़ सकता है। बारिश के चलते अगर मैच रद्द करना पड़ा तो पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

बारिश से मैच रद्द होने की स्थिति में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। ग्रुप-बी में सात प्वॉइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम टॉप पर रही थी। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड, श्रीलंका औऱ बांग्लादेश को हराया था। वहीं दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड, थाईलैंड और पाकिस्तान को हराया था, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया था।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से सभी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने ही जीते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम जिस तरह की फॉर्म में है, वो सेमीफाइनल में उलटफेर कर सकती है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

लॉरा वॉलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका W): लॉरा ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 53 रनों की पारी खेली थी। लॉरा काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और बड़े मैच में कभी टीम को मुश्किल से निकाल सकती हैं।

बेथ मूने (ऑस्ट्रेलिया W): मूने इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आई हैं। उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया W: मेग लानिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मौली स्ट्रानो, मेगान शट और अन्नाबेल सदरलैंड।

दक्षिण अफ्रीका W: लिजेले ली, लॉरा वॉलवार्ट, सुने लूस, डेन वैन नीकर्क (कप्तान), मिग्नोन डु प्रीज, क्लोए ट्रियॉन, नादिन डि क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नोनकूलुलेको मलाबा, ट्रिशा चेट्टी और शबनीम इस्माइल।

प्रिडिक्शन

मैच बारिश में धुल जाएगा और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।