आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- पाकिस्तान महिला vs थाईलैंड महिलाः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- पाकिस्तान महिला vs थाईलैंड महिलाः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Pakistan Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 3 मार्च को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। मैच सिडनी के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने तीन मैच में एक में जीत दर्ज की है, जबकि बाकी दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं थाईलैंड के खाते में अभी तक एक भी जीत नहीं आई है। दोनों ही टीमें अपने हिस्से का आखिरी लीग मैच खेलने उतरेंगी।

पाकिस्तान ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था। ऐसा लगा था कि इस बार टीम कुछ उलटफेर करेगी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें 42 रन से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी। वहीं थाईलैंड की बात करें तो टीम को अभी तक तीनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से, इंग्लैंड के खिलाफ 98 रन से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 113 रनों से थाईलैंड ने हार झेली।

दोनों टीमों के लिए यह इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा और दोनों ही टीमें इसे यादगार बनाना चाहेंगी। पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है और थाईलैंड के लिए जीत दर्ज करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच आजतक महज एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसे पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। 2018 में खेले गए मैच में थाईलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 67 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 13.1 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

जवेरिया खान (पाकिस्तान W)

नटाया बूचथाम (थाईलैंड W)

संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान W: मुनीबा अली, जवेरिया खान (कप्तान), ओमैमा सोहैल, निदा दार, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, इराम जावेद, ऐमन अनवर, डायना बेग, सैयदा अरूब शाह, अनम अमीन।

थाईलैंड W: नटकन चंटम, नटाया बूचथाम, ननापट कोंचारोएंकई, नरुएमोल चायवई, सोरनरिन टिपोच (कप्तान), चनिडा सुथुराआंग, वोंगपाका लींगप्रैसर्ट, सुलीपोर्न लाओमी, रतनपोर्न पडुंग्लर्ड, सोराया लातेह।

प्रिडिक्शन

पाकिस्तान महिला टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था और जीत के साथ ही टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत करेगी।