आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: न्यूजीलैंड W vs बांग्लादेश W (13वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: न्यूजीलैंड W vs बांग्लादेश W (13वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Melbourne Cricket Ground

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 13वां मैच ग्रुप-ए की दो टीम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच 27 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है। इस टुर्नमेंट में दोनों टीमों का ये तीसरा मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने जहां एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है वहीं, बांग्लादेश की टीम ने अपने दोनों मैच गवाएं हैं।

विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरे मैच में भारत से हार गई। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को टफ फाइट दी और मैच को आखिरी गेंद तक बच रखा। न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में तीन रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम की तरफ से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 34 रन (19 गेंदों) बनाए थे। अमेलिया केर ने अच्छी गेंदबाजी भी की है। इनके अलावा सोफी डिवाइन ने श्रीलंका के खिलाफ 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

बांग्लादेश की बात करें तो टीम ने इस टूर्नामेंट में निराशजनक प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले उन्हें भारत ने 18 रनों से हराया फिर दूसरे मैच में उनको ऑस्ट्रलिया से 86 रनों से हार मिली। बांग्लादेश की टीम को अगर जीत हासिल करनी हैं तो उन्हें कुछ अलग करना होगा।

हेड टू हेट

टी20 इंटरनेशनल मुकाबला में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम पहली बार आमने-सामने होंगी।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड): सोफी डिवाइन इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रही हैं। टी20 विश्व कप के पहले मैच में सोफी ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, हालांकि दूसरे मैच में वो 14 रन बनाकर आउट हो गई थी। बांग्लादेशी महिला गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास रणनीति से उतरना होगा।

सलमा खातुन (बांग्लादेश) : टीम की कप्तान और ऑफ स्पिनर सलमा खातुन ने भारत के खिलाफ दो विकेट जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट झटका था। सलमा टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेगे वाली गेंदबाज हैं। सलमा खातुन न्यूजीलैंड के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं।

संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटे मार्टिन, कैटी पर्किन्स, अमेलिया केर, हेले जेनसेन, लीग कस्परेक, ली तहूहू, जेस केर।

बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना, मुर्शीदा खातुन, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना, फरगाना होके, फहीमा खातुन, जहाँआरा आलम, रुमाना अहमद, सलमा खातुन (कप्तान), नाहिदा अक्टर, पन्ना घोष

प्रिडिक्शन

न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज कर सकती है।