आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 : 27 फरवरी के मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट – ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली टॉप पर पहुंची

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 : 27 फरवरी के मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट – ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली टॉप पर पहुंची

Alyssa Healy England Australia Women

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईआईसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 27 फरवरी को दो मैच खेले गए। पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 3 रनों से जीत हासिल की। वहीं, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 86 रनों से बड़ी जीत हासिल की।

इस टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 133 रन बनाए जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 130 रन ही बना सकी और 3 रन से मैच हार गई। दिन के दूसरे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करे उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट नुकसान पर 189 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओपनर्स एलिसा हीली (83*) और बेथ मूनी (81) ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी और मैच गई।

27 फरवरी के मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गई हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट की 3 पारियों में 148.88 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं। वहीं, इस लिस्ट के दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमाश: हीथर नाइट (इंग्लैंड) और शैफाली वर्मा (भारत) हैं। दोनों के 114-114 रन हैं। आइए एक नजर डालते हैं 27 फरवरी के मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर्स की लिस्ट पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
एलिसा हीलीऑस्ट्रेलिया W 13444.66148.88 02
हीथर नाइटइंग्लैंड W114114.00142.5010
शैफाली वर्मा भारत W 11438.00172.72 00
नटाली स्काइवरइंग्लैंड W109109.00117.2002
बेथ मूनीऑस्ट्रेलिया W 9346.50117.72 01
चमारी अटापट्टूश्रीलंका W9145.50133.8201
सोफी डिवाइनन्यूजीलैंड W8989.00117.10 0    1
जेमिमाह रॉड्रिगुएजभारत W 7023.3388.60 00
स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज W6969.0082.1400
शेमेन कैंपबलवेस्टइंडीज W6868.00107.9300

गेंदबाजों की बात करें तो इसमें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों का बोलबाला है। पहले दो नंबर पर क्रम से पूनम यादव और शिखा पांडे हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासन आ गई हैं। आइए एक नजर डालते हैं 27 फरवरी के मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉ. रेट4 W5 W
पूनम यादवभारत W88.625.75 10
शिखा पांडेभारत W68.164.14 00
जेस जोनासनऑस्ट्रेलिया W 512.805.33 00
स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज W48.255.2100
अमेलिया केरन्यूजीलैंड W 410.505.25 00
अन्या श्रूबसोलेइंग्लैंड W411.755.870    0    
मेगन शुट्ट ऑस्ट्रेलिया W 417.756.45 00
अयोबोंगा खाकाद. अफ्रीका W38.336.2500
सोफी एक्लिस्टोनइंग्लैंड W310.003.7500
निकोला कैरीऑस्ट्रेलिया W311.335.66 00