आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: भारत W vs श्रीलंका W (14वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: भारत W vs श्रीलंका W (14वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Sripali Weerakkody Sri Lanka India Women

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 14वां मैच ग्रुप-ए की दो टीम भारत महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 27 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत का ये तीसरा जबकि श्रीलंका का ये चौथा मुकाबला होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उन्हें इस टूर्नामेंट में तीनों मैचों में जात हासिल की है। टीम की ओर से पूनम यादव जहां अपनी गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में धमाला मचा रखा है वहीं, सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने अपने बल्ले के विपझी टीम के छक्के छुड़ा रहीं हैं। वहीं, श्रीलंका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार ही मिली है। श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार मिली।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 13 जबकि श्रीलंका ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

शैफाली वर्मा (भारत) : मौजूदा विश्व कप में टीम की सलामी बल्लेबाजी शैफाली वर्मा भारत को तेज और अच्छी शुरुआत दिला रही है। शैफाली वर्मा तेज बल्लेबाजी और लंबे छक्के लगाने के लिए जानी जाती हैं। श्रीलंका की टीम को इनसे बच के रहना होगा।

उदेशिका प्रबोधनी (श्रीलंका) : बाएं हाथ की तेज गेंदबाज उदेशिका प्रबोधनी नई गेंदों से अच्छी स्विंग करवा सकती हैं। उदेशिका भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ती, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वर गायकवाड़।

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), शशिकला सिरियार्डीन, हसीनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीनी, अमा कंचना, कविशा दिलहरी, अचिनी कुलासुरिया, उदेशिका प्रबोधनी और हंसिमा करुणारत्ने।

प्रिडिक्शन

भारत टीम श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज कर सकती है।