आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: भारत W vs न्यूजीलैंड W (ग्रुप- ए, 9वां लीग मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: भारत W vs न्यूजीलैंड W (ग्रुप- ए, 9वां लीग मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Suzie Bates New Zealand India

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 9वां लीग मैच 27 फरवरी को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। भारतीय महिला टीम का यह टूर्नामेंट में तीसरा लीग मैच होगा और अगर टीम जीतती है, तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा।

वहीं, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का यह टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच होगा। दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय हैं। भारतीय महिला टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ 132 रनों का बचाव किया था, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 142 रनों का बचाव किया था।

भारतीय महिला टीम की ओर से पूनम यादव ने अपनी गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में धमाला मचाया हुआ है, वहीं कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय महिला गेंदबाज उनके खिलाफ किस खास रणनीति के साथ खेलने उतरती हैं। भारतीय महिला बैटर्स ने हालांकि अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। वहीं दूसरे मैच में स्मृति मंधाना नहीं खेल सकी थीं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो इस मैच में वापसी कर लेंगी।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने और 8 बार न्यूजीलैंड महिला क्रिके टीम ने जीत दर्ज की है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इन दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक भारतीय महिला टीम ने और दो न्यूजीलैंड महिला टीम ने जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

शैफाली वर्मा (भारत W): शैफाली ने अभी तक दोनों मैचों में भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई है, एक बार फिर उनसे ऐसी ही धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। दोनों पारियों में भले ही शैफाली ने बड़ा स्कोर ना बनाया हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए संघर्षपूर्ण स्कोर की नींव रखी है, हालांकि इस मैच में वो बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगी।

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड W): सोफी डिवाइन इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा। भारतीय महिला गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास रणनीति से उतरना होगा।

संभावित प्लेइंग XI

भारत W: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ती, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

न्यूजीलैंड W: सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटे मार्टिन, कैटी पर्किन्स, अमेलिया केर, हेले जेनसेन, लीग कस्परेक, ली तहूहू, जेस केर।

प्रिडिक्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।