आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- भारत महिला vs इंग्लैंड महिला (सेमीफाइनल-1) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- भारत महिला vs इंग्लैंड महिला (सेमीफाइनल-1) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Smriti Mandhana England India Women

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल राउंड कल यानि 5 मार्च से खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की टॉप टीम भारत और ग्रुप बी की दूसरी नंबर की टीम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 मार्च को सुबह 9:30 से खेला जाएगा।

भारतीय महिला की बात करें तो टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2020 की प्रबल दावेदार मनी का रही भारतीय टीम ने ग्रुप मैच के चारों मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम की बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी अच्छी रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट से अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 4 पारियों में 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 9.88 के औसत से 9 विकेट झटके हैं।

हार के साथ शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम ने कमबैक किया और बैक टू बैक तीनों मैचों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले मैच में हारने के बात टीम ने पहले थाईलैंड 98 रन से, फिर पाकिस्तान 42 रन से और फिर वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराया। इंग्लैंड अपने ग्रुप में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। टीम की बल्लेबाज हीथर नाइट (193 रन) और नटाली स्काइवर (202 रन) शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला आग उबल रहा है। दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी का मोर्चा अन्या श्रूबसोले ने संभाल रखा है। उन्होंने 10.28 की औसत से 8 विकेट झटके हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से भारत महिला क्रिकेट टीम ने 4 जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

संभावित प्लेइंग XI

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ती, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वर गायकवाड़।

इंग्लैंड : एमी एलेन जोन्स, डेनियल वैट, नटाली स्काइवर, हीथर नाइट (कप्तान), फ्रैन विल्सन, कैथरिन ब्रंट, टैमी ब्यूमाउंट, लॉरेन विनफील्ड, सोफी एक्लिस्टोन, अन्या श्रूबसोले, सारा ग्लेन।

प्रिडिक्शन

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज कर भारतीय टीम फाइनल में जगह बना सकती है।