आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला (फाइनल) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020- भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला (फाइनल) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Shafali Verma India Australia Women

8 मार्च को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की नई विजेता टीम मिल जाएगी। रविवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबल डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। यह मुकबाल मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। अब तक इस पूरे टूर्नामेंट में भारत महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच बिना हारे फाइनल तक पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टूर्नामेंट में एक मैच गवांया है वो भी भारतीय टीम से।

इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम ने ग्रुप के सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइन में उनका मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होना था लेकिन बारिश के वजह से एक भी गेंद नहीं डाली गई और रद्द करना पड़ा। हालांकि इसका फायदा भारतीय टीम को हुआ और ज्यादा अंक होने के कराण टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट में टीम की बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट की 4 पारियों में 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। वहीं पूनम यादव इस विश्व कप की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 9.88 के औसत से 9 विकेट झटके हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए को टीम ने पहला मैच गवांकर शानदार कमबैक किया और फिर लगातार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार छठी बार फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया टीम की बेथ मूने ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट की 5 पारियों में 118.30 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम इस वर्ल्ड कप में एक बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 17 रनों से जीत हासिल की थी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 6 मैच जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 13 मैच जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

शैफाली वर्मा (भारत) : मौजूदा विश्व कप में टीम की सलामी बल्लेबाजी शैफाली वर्मा भारत को तेज और अच्छी शुरुआत दिला रही है। शैफाली वर्मा तेज बल्लेबाजी और लंबे छक्के लगाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को इनसे बच के रहना होगा।

बेथ मूने (ऑस्ट्रेलिया) : मूने इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आई हैं। उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 118.30 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ती, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वर गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया : मेग लानिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मौली स्ट्रानो, मेगान शट और अन्नाबेल सदरलैंड।

प्रिडिक्शन

भारत महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है।