आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का फिक्सचर, अहम खिलाड़ी, टीम और प्रिडिक्शन

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का फिक्सचर, अहम खिलाड़ी, टीम और प्रिडिक्शन

Sri Lanka Women

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन में कम से कम एक मैच जीत चुकी है, लेकिन कभी भी नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंची है। 2016 में बस एक बार ऐसा हुआ है कि श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने एक ही एडिशन में दो मैच जीते थे। उसमें से एक मैच आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ था।

इस सीजन में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, बहुत मुश्किल होगा कि यह टीम अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाए। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम होंगी। इन चार टीमों में से दो टीमें नॉकआउट स्टेज तक का सफर तय करेंगी। ऐसे में श्रीलंकाई और बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम पर काफी दबाव होगा।

श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम आजतक कभी टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम कभी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। ऐसे में उनका सफर ग्रुप स्टेज में काफी मुश्किल होगा।

अपने ग्रुप में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं और 3-2 से श्रीलंकाई टीम आगे है। अप्रैल 2014 के बाद से श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

चमारी अटापटू: श्रीलंकाई महिला क्रिकेट इतिहास में चमारी बेस्ट बैटर रही हैं, इसमें किसी को कोई शक नहीं है। वो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के मजबूत बॉलिंग अटैक के खिलाफ बड़ा स्कोर बना चुकी हैं। इसके अलावा वो मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेती हैं।

शशिकला सिरिवर्धनेः शशिकला पहली ऐसी एशियन महिला खिलाड़ी हैं, जो 1000 रन और 50 विकेट का आंकड़ा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छू चुकी हैं। टीम में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

उदेशिका प्रबोधनी: प्रबोधनी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी करती हैं और अपने वेरिएशन के दम पर विरोधी बैटर्स को जमकर परेशान करती हैं। वो टीम के लिए इस टूर्नामेंट में एक्स फैक्टर साबित हो सकती हैं।

टीम: चमारी अटापटू (कप्तान), हर्षिता मडावी (उप-कप्तान), दिलानी मनोडरा, अनुष्का संजीवनी, कविशा दिलहारी, अना कंचना, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलासूर्या, सुगंदिना कुमारी, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, सत्या संदीपनी, निलाक्षी डि सिल्वा, शशिकला सिरिवर्धने, उमेशा थिमाशिनी।

शेड्यूल

22 फरवरी न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ के वाका मैदान पर
24 फरवरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका मैदान पर
29 फरवरी भारत के खिलाफ मेलबर्न के जंक्शनल ओवल मैदान पर
2 मार्च बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न के जंक्शनल ओवल मैदान पर

प्रिडिक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ बाकी तीनों मैच में हार के साथ श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी।