आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: पाकिस्तान W vs इंग्लैंड W (ग्रुप-बी)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: पाकिस्तान W vs इंग्लैंड W (ग्रुप-बी)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

England Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 28 फरवरी को दो मैच खेले जाने हैं। दूसरा मैच ग्रुप-बी में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की है। इंग्लैंड महिला टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार झेली थी, लेकिन थाईलैंड के खिलाफ टीम ने 98 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपने ओपनिंग मैच में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया।

इंग्लैंड की बात करें तो अन्या श्रूबसोल गेंदबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं, वहीं कप्तान हीथर नाइट के रूप में टीम के पास मंझी हुई ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा नटाली स्काइवर लगातार दो मैच में पचासा जड़ चुकी हैं और उनकी अच्छी फॉर्म टीम के लिए काफी बड़ा प्लस प्वॉइंट है। इंग्लैंड महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए जी जान लगा देगी।

वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ असाधारण खेल दिखाया और बता दिया कि इस बार टूर्नामेंट में उन्हें हल्के में लेने की भूल कोई टीम नहीं कर सकती है। डायना बेग और अनम अमीन की जोड़ी गेंदबाजी में हिट है तो मुनीबा अली और जावेरिया खान बल्लेबाजी में टीम को अच्छी शुरुआत देने का दम रखती हैं।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने और महज एक बार पाकिस्तान महिला क्रिके टीम ने जीत दर्ज की है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इन दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीनों में ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

हीथर नाइट (इंग्लैंड W): हीथर नाइट इस टूर्नामेंट की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। हीथर ऑलराउंडर हैं और मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से अपनी टीम को कैसे निकालना है यह जानती हैं। टूर्नामेंट की पहली सेंचुरी वो लगा चुकी हैं, अब पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

निदा दार (पाकिस्तान W): पाकिस्तान की निदा दार गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उन्होंने पाकिस्तान महिला टीम के ओपनिंग मैच में वेस्टइंडीज की दो सबसे खतरनाक बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई थी। कप्तान स्टेफनी टेलर और डियांड्रा डॉटिन का विकेट निदा के खाते में ही गया था। इसके अलावा उन्होंने नॉटआउट 18 रनों की पारी भी खेली।

संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड W: एमी एलेन जोन्स, डेनियल वैट, नटाली स्काइवर, हीथर नाइट (कप्तान), फ्रैन विल्सन, कैथरिन ब्रंट, टैमी ब्यूमाउंट, लॉरेन विनफील्ड, सोफी एक्लिस्टोन, अन्या श्रूबसोले, सारा ग्लेन।

पाकिस्तान W: मुनीबा अली, जवेरिया खान, बिसमाह मरूफ (कप्तान), निदा दार, ओमैमा सोहैल, इराम जावेद, अलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमन अनवर, डायना बेग, अनम अमीन।

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड महिला टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक कदम और बढ़ाएगी।