आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: इंग्लैंड W vs वेस्टइंडीज W (16वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: इंग्लैंड W vs वेस्टइंडीज W (16वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Anya Shrubsole England Women

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 16वां मैच ग्रुप-बी की दो टीम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच 1 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला सिडनी के सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का ये चौथा जबकि वेस्टइंडीज का ये तीसरा मुकाबला होगा।

हार के साथ शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम ने कमबैक किया और बैक टू बैक दो मैचों में जीत दर्ज की। उन्होंने पहले थाईलैंड 98 रन से और फिर पाकिस्तान 42 रन से हराया। इंग्लैंड अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टीम की बल्लेबाज हीथर नाइट (176 रन) और नटाली स्काइवर (145 रन) शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला आग उबल रहा है। दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी का मोर्चा अन्या श्रूबसोले ने संभाल रखा है। उन्होंने 10.28 की औसत से 7 विकेट झटके हैं।

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने अबतक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने पहले थाईलैंड पर 7 विकेट से हराया फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान से 8 विकेट से हार गई। टीम में कप्तान स्टैफनी टेलर को छोड़ कर कोई अन्य खिलाड़ी अपना 100% नहीं दे पा रहा है। स्टैफनी एकलौती ऐसी वेस्टइंडीज टीम की खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में शामिल हैं। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान से मिली है को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरना होगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

अन्या श्रूबसोले (इंग्लैंड) : अन्या श्रूबसोल गेंदबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में खुद को साबित किया है। श्रूबसोले ने अभी तक 10.28 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। श्रूबसोले वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं।

स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज) : टीम की कप्तान स्टैफनी टेलर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 69 रन बनाए हैं और चार विकेट भी झटके हैं। स्टैफनी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकती हैं।

संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड : एमी एलेन जोन्स, डेनियल वैट, नटाली स्काइवर, हीथर नाइट (कप्तान), फ्रैन विल्सन, कैथरिन ब्रंट, टैमी ब्यूमाउंट, लॉरेन विनफील्ड, सोफी एक्लिस्टोन, अन्या श्रूबसोले, सारा ग्लेन।

वेस्टइंडीज : हेले मैथ्यूज, ली-एन किर्बी, स्टैफनी टेलर (सी), डिआंड्रा डोटिन, शेमेन कैंपबेल, आलियाह अललेनी, चेडियन नेशन, चिनले हेनरी, अनीसा मोहम्मद, अफी फ्लेचर, शमिलिया कोनेल।

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड महिला टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी।