आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: इंग्लैंड W vs थाईलैंड W (सातवां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: इंग्लैंड W vs थाईलैंड W (सातवां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Thailand Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का सातवां मैच ग्रुप-बी की दो टीम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 26 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने 1-1 मैच खेला और उसके उनको हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें इस मैच से जीतना चाहेंगी।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस टी20 वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है लेकिन पहले मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वर्ल्ड के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हुई और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरे में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 123 रन ही बना सकी। नताली स्काईवर (50) को छोड़कर कोई अन्य खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल पाया। वहीं, गेंदबाजी में सोफी एक्लस्टोन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए थे जबकि अन्या श्रुबसोलें और सारा ग्लेन ने 1-1 विकेट हासिक किया था।

थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो टीम की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ उन्होंने काफी कम मैच खेले हैं। यही वजह है कि थाईलैंड से ज्यादा उम्मीदें लगाना गलत होगा। थाईलैंड को पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। थाईलैंड की संभावना काफी कम है कि वह टूर्नामेंट एक भी जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाए क्योंकि उनके ग्रुप में सभी मजबूत टीमें हैं। हालांकि T20 क्रिकेट में कब-क्या हो जाए कोई नहीं जानता, लेकिन थाईलैंड पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।

हेड टू हेट

इंग्लैंड और थाईलैंड की टीम पहली बार टी20 मुकाबला खेलेंगी।

संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड महिला: एमी जोन्स, डैनी व्याट, नट साइवर, हीथर नाइट (कप्तान), फ्रान विल्सन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन विनफील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, आन्या श्रुबसोल, सारा ग्लेन।

थाइलैंड महिला: नट्टकन चान्टम, नट्टया बूचाथम, नानापट कोंचारोएनकाई, नारुमोल चवाई, चनिडा सुथिरिआंग, सोमनीरन टिप्पोच (कप्तान), ओनिन्था कामचोमफू, वोंगपका लियंगप्रेशर्ट, रतनगॉर्पन पैडलगावलर, पुंग्पांग

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम एक आसान जीत दर्ज कर सकती है।