आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: ऑस्ट्रेलिया W vs बांग्लादेश W (10वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: ऑस्ट्रेलिया W vs बांग्लादेश W (10वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Nilakshi de Silva Australia Sri Lanka Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 10वां मैच ग्रुप-ए की दो टीम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच 27 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया टीम का ये तीसरा मुकाबला होगा वहीं, बांग्लादेश का ये दूसरा मैच है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ही टीमें पहले मैच में भारत के हाथों हारी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमबैक किया और दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला।

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया है। खराब बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला गवांया था जबकि दूसरे मैच भी टीम का स्कोर एक वक्त पर 10/3 था। श्रीलंका के खिलाफ कप्तान मेग लैनिंग (41) और राचेल हेन्स (60) टिक कर बल्लेबाजी ना करती तो वो दूसरा मैच भी हार जाती। वहीं, भारत के खिलाफ पहले मैच में 51 रन की पारी खेलने वाली एलिसा हीली दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई थी। टीम के गेंदबाजों ने कोई खासा प्रदर्शन नहीं किया है।

हेड टू हेट

टी20 इंटरनेशनल मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम पहली बार आमने-सामने होंगी।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राचेल हेन्स (ऑस्ट्रेलिया) : श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक वक्त टीम का स्कोर 10/3 था। तब बल्लेबाजी करने उतरी राचेल हेन्स ने कप्तान मेग लैनिंग के साथ संभल कर बल्लेबाजी की और टीम को जीत के दहलीज तक ले गई। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे चौथे विकेट के लिए 93 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच में राचेल हेन्स एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी कर सकती हैं।

सलमा खातुन (बांग्लादेश) : ऑफ स्पिनर सलमा खातुन ने भारत के खिलाफ दो विकेट झटके थे वहीं, स्पिनर गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को खाफी परेशान किया है। ऐसे में सलमा खातुन फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली, बेथ मूनी, ऐश गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स, निकोला केरी, एलिसे पेरी, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मौली स्ट्रानो, मेगन शुट्ट

बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना, मुर्शीदा खातुन, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना, फरगाना होके, फहीमा खातुन, जहाँआरा आलम, रुमाना अहमद, सलमा खातुन (कप्तान), नाहिदा अक्टर, पन्ना घोष

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के आसान जीत दर्ज कर सकती है।