महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: 16 फरवरी को खेले जाने वाले चार वॉर्म-अप मैचों का प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: 16 फरवरी को खेले जाने वाले चार वॉर्म-अप मैचों का प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और टीम

India Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आगाज 21 फरवरी से होना है। इससे पहले 15 फरवरी से 20 फरवरी के बीच 10 वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं। इस बार आईसीसी महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। सभी टीमों को दो-दो वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसके जरिए वो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों का जायजा ले सकती हैं। एक नजर 16 फरवरी को होने वाले चार वॉर्म-अप मैचों के प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और टीमों पर-

1- श्रीलंका W vs दक्षिण अफ्रीका W: 16 फरवरी को पहला वॉर्म-अप मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के केरेन रॉल्टन ओवल मैदान पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए वॉर्म-अप मैच में जीत दर्ज कर मनोबल बढ़ाना बहुत जरूरी होगा।

प्रिडिक्शनः दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी।

श्रीलंका W टीमः चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता मडावी (उप-कप्तान), डिलानी मनोडरा, अनुष्का संजीवनी, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कलासूर्या, सुगंधिका कुमारी, हसिनी परेरा, उडेशिका प्रबोधिनी, सत्या संदीपनी, निलक्षी डि सिल्वा, शशिकला सिरिवर्दने, उमेशा थिमाशिनी।

दक्षिण अफ्रीका W टीमः डेन वैन नीकर्क (कप्तान), क्लोए ट्रायन (उप-कप्तान), त्रिषा चेट्टी, शबनीन इस्माइल, मरिजाने काप, अयाबोंगा खाका, मसाबटा क्लास, नेडिन डि क्लर्क, लिजेले ली, सुने लूस, नोनकुलुलेको मलाबा, मिग्नोन डु प्रीज, तुमी सेखुखुने, नोनदुमिसो शंगासे, लॉरा वॉलवार्ट।

2- बांग्लादेश W vs थाईलैंड W: 16 फरवरी को दूसरा वॉर्म-अप मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड मैदान पर बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम फिर भी थाईलैंड से मजबूत टीम है।

प्रिडिक्शनः बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी।

बांग्लादेश W टीमः सलमा खातून (कप्तान), रुमाना अहमद (उप-कप्तान), शमीमा सुल्ताना, जहानारा आलम, मुर्शिदा खातून, आयशा रहमान, निगार सुल्तान, संजीदा इस्लाम, खदीजा तुल कुर्बा, पन्ना घोष, फरगाना हक, नाहिदा अख्तर, फातिमा खातून, रितु मोनी, शोबाना मोस्तरी।

थाईलैंड W टीमः सोमनरिन टिपोच (कप्तान), नटाया बूचथम (उप-कप्तान), नन्नापट कोंचारोएनकई, चनिडा सुथिरुआंग, नरुइमोल चायवई, नट्टकन चंटम, ओनिचा कंचोम्फू, रोसेनन कनोह, सुवानन खिआटो, सुलीपोर्न लाओमी, सोराया लतेह, वोंगपाका लींगप्रसर्ट, फनीता माया, रतनफोर्न पडुंग्लर्ड, थिपाचा पुट्हावोंग।

3- इंग्लैंड W vs न्यूजीलैंड W: 16 फरवरी का तीसरा मैच इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के केरेन रॉल्टन ओवल मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी, वहीं न्यूजीलैंड ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की है।

प्रिडिक्शनः इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी।

इंग्लैंड W टीमः हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, कैथरिन ब्रंट, कैथरिन क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, नटाली स्काइवर, अन्या श्रूबसोले, लॉरेन विनफील्ड, फ्रान विल्सन, डैनी व्याट, मैडी विलियर्स।

न्यूजीलैंड W टीमः सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, हॉली हडलस्टन, हेले जेंसन, ली कस्पेरेक, अमेली केर, जेस केर, रोजमैरी मायर, कैटे मार्टिन, केटी पर्किंस, एना पीटरसन, ली तहूहू।

4- इंडिया W vs पाकिस्तान W: 16 फरवरी का आखिरी वॉर्म-अप मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के एलन बॉर्डर फील्ड मैदान पर खेला जाना है। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में फाइनल तक पहुंची थी, वहीं पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड कुछ अच्छा है नहीं।

प्रिडिक्शनः इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत दर्ज करेगी।

इंडिया W टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शैफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव।

पाकिस्तान W टीमः बिस्माह मरूफ (कप्तान), सिदरा नवाज (उप-कप्तान), मुनीबा अली, अनम अमीन, एमान अनवर, डायना बेग, निदा दार, सादिया इकबाल, इराम जावेद, जवेरिया खान, आयशा नसीम, अलिया रियाज, फातिमा सना, सयदा अरूब शाह, उमैमा सोहैल।