ICC महिला टी20 विश्व कप 2020: बांग्लादेश W vs पाकिस्तान W (10वां वॉर्मअप मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित टीम

ICC महिला टी20 विश्व कप 2020: बांग्लादेश W vs पाकिस्तान W (10वां वॉर्मअप मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित टीम

Rumana Ahmed Rabiya Shah Pakistan Bangladesh Women

दोनों टीमों के पिछले 1 साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बांग्लादेश टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। बांग्लादेश ने 1 जनवरी 2019 के बाद से अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 10 में उसने जीत दर्ज की है। सिर्फ 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 6 में जीत हासिल की हैं जबकि 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आगाज 21 फरवरी से होने जा रहा है। इससे पहले वॉर्म-अप मैच शुरू हो गए हैं जिसके जरिए सभी टीमें अपनी तैयारियों का जायजा ले रही है। वर्ल्ड कप से महज 1 दिन पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आखिरी वार्म-अप मैच खेला जाना हैं।

पाकिस्तान और बांग्लादेश T20 रैंकिंग में क्रमश: 7वें व 9वें स्थान पर काबिज है। लिहाजा मुकाबला कांटे का माना जा सकता है लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान टीम के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बिस्माह मारूफ (पाकिस्तान W): टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ पाकिस्तान की इकलौती महिला क्रिकेटर है जिसके नाम  टी-20 इंटरनेशनल में 2 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। साल 2009 में T20 डेब्यू करने वाली मारूफ पिछले 10 सालों से पाकिस्तानी टीम का आधार बनीं हुई हैं। साल 2019 में मारूफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर रही।  उनके बल्ले से 14 मैचों में 41.72 की औसत और 108 के स्ट्राईक रेट से 459 रन निकले थे जो उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है।

निदा डार  (पाकिस्तान W): पाकिस्तान की बॉलिंग ऑलराउंडर निदा डार टीम की अहम खिलाड़ी हैं। निदा पिछले साल विमेन्स बिग बैग लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलती नजर आई थी। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थतियों का बेहतर अंदाजा है जिसका फायदा उन्हें आगामी टूर्नामेंट में मिलने की संभावना है। यही नहीं, पिछले साल उन्होंने 138.77 की स्ट्राईक रेट से 272 रन बनाए थे।

सलमा खातून (बांग्लादेश w):  ऑल राउंडर सलमा कई बार कठिन परिस्थितियों में अपनी टीम को जिताने में सफल रही हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज सलमा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।

संभावित टीम

बांग्लादेश W टीमः सलमा खातून (कप्तान), रुमाना अहमद (उप-कप्तान), शमीमा सुल्ताना, जहानारा आलम, मुर्शिदा खातून, आयशा रहमान, निगार सुल्तान, संजीदा इस्लाम, खदीजा तुल कुर्बा, पन्ना घोष, फरगाना हक, नाहिदा अख्तर, फातिमा खातून, रितु मोनी, शोबाना मोस्तरी।

पाकिस्तान W टीमः बिस्माह मरूफ (कप्तान), सिदरा नवाज (उप-कप्तान), मुनीबा अली, अनम अमीन, एमान अनवर, डायना बेग, निदा दार, सादिया इकबाल, इराम जावेद, जवेरिया खान, आयशा नसीम, अलिया रियाज, फातिमा सना, सयदा अरूब शाह, उमैमा सोहैल।

हेड टू हेड: पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच 15 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 14 बार पाकिस्तानी टीम ने बाजी मारी है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 1 बार सफलता मिली है।

प्रिडिक्शन: रैंकिंग के हिसाब से दोनों ही टीमें निचले पायदान की हैं। ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है लेकिन जीत का प्रबल दावेदार पाकिस्तान नजर आ रहा है।