आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: दक्षिण अफ्रीका W vs पाकिस्तान W (ग्रुप-बी, 15वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: दक्षिण अफ्रीका W vs पाकिस्तान W (ग्रुप-बी, 15वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 में 1 मार्च को टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ग्रुप-बी की टीमें पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। ये मुकाबला सिडनी शो ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का इस वर्ल्ड कप में ये तीसरा मुकाबला होगा।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से करारी मात दी थी। वहीं, दूसरे मैच में उसने थाईलैंड को 113 रन के विशाल अंतर से हराया था। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम ने जहां अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पाक टीम को 42 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

रैंकिंग की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम छठे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 7वें पायदान पर है। यही वजह है कि इस मैच में अफ्रीका और पाकिस्तान टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखे जाने की उम्मीद हैं।

हेड टू हेड

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 8 बार जीत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान ने 6 मैचों में बाजी मारी हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

डेन वैन नीकर्क (दक्षिण अफ्रीका W): डेन वैन नीकर्क दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की साल 2016 से कमान संभाले हुए हैं। गेंद और बल्ले दोनो में ही उन्हें पारंगत हासिल हैं। इस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नीकर्क ने जहां बल्ले से 46 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में 2 अहम विकेट अपने नाम किए। हालांकि अपने दूसरे मैच में सिर्फ वह 2 रन ही बना पाई।

लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका W) : लिजेल ली ने थाईलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी शतक लगाया था। महिला T20 वर्ल्ड कप 2020 का ये दूसरा शतक है। ली ने 60 गेंदों में 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली।

बिस्माह मारूफ (पाकिस्तान W): पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ अपने देश की ओर से 100 से ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 रन बनाने वाली एकमात्र पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर हैं। मारूफ पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए पिछले एक दशक से खेल रही हैं और टीम की बैकबोन हैं।

एमन अनवर (पाकिस्तान): इस टूर्नामेंट में एमन अनवर गेंदबाजी में कमाल कर रही हैं। अनवर इस टूर्नामेंट में खेले कुल 2 मैचों में 5 विकेट ले चुकी हैं और टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार हैं। पाकिस्तान की ओर से वह 18 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।

संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका W: लिजेले ली, लॉरा वॉलवार्ट, सुने लूस, डेन वैन नीकर्क (कप्तान), मिग्नोन डु प्रीज, क्लोए ट्रियॉन, नादिन डि क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नोनकूलुलेको मलाबा, ट्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल।

पाकिस्तान W: मुनीबा अली, जवेरिया खान, बिसमाह मरूफ (कप्तान), निदा दार, ओमैमा सोहैल, इराम जावेद, अलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमन अनवर, डायना बेग, अनम अमीन।

प्रिडिक्शन

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों ही बराबर की टीम है। हालांकि मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।