आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: ऑस्ट्रेलिया W vs न्यूजीलैंड W (ग्रुप-ए, 18वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020: ऑस्ट्रेलिया W vs न्यूजीलैंड W (ग्रुप-ए, 18वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Lea Tahuhu Australia New Zealand Women

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का 18वां मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 2 मार्च को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में शामिल हैं और अब तक इनका प्रदर्शन एक समान रहा है। न्यूजीलैंड और कंगारू दोनों ही टीमों ने अब कुल 3-3 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्होंने 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वही, 1-1 मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों को ही भारत के हाथों हार मिली है। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिय़ा ग्रुप-ए की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला सेमीफाइनल में जाने का सुनहरा मौका है जिसे कोई भी हाथ से जाने नहीं देगा। भारतीय टीम इस ग्रुप में लगातार 4 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल मे अपना स्थान पक्का कर चुकी है।

हेड टू हेड

टी 20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 38 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से दोनों ही टीमों ने 19-19 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, 1 मुकाबला टाई रहा है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली टी-20 फॉर्मेट की शानदार और अुनभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। टी-20 फॉर्मेट में हीली के नाम 109 मैचों में 1958 रन दर्ज हैं। इसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी सलामी बल्लेबाज हीली ने 35 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में हीली 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 134रन बना चुकी हैं और टॉप-5 बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर काबिज हैं।

एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया): दुनिया की शानदार क्रिकेटरों में शुमार एलिस पेरी बल्ले और गेंद दोनों से विपक्षी टीम के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पेरी के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 6 से कम के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड): सोफी डिवाइन इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रही हैं। टी20 विश्व कप के पहले मैच में सोफी ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, हालांकि दूसरे मैच में वो 14 रन बनाकर आउट हो गई थी। इस टी-20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 101 रन दर्ज हैं।

हेली जेनसन (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड की गेंदबाज हेली जेनसन इस वर्ल्ड कप में अपनी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में हीली 3 मैचों में 6 विकेट लेकर टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार हैं। इस दौरान उनका औसत 7.83 और इकॉनोमी रेट 4.27 का रहा है।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया : मेग लानिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मौली स्ट्रानो, मेगान शट और अन्नाबेल सदरलैंड।

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटे मार्टिन, कैटी पर्किन्स, अमेलिया केर, हेले जेनसेन, लीग कस्परेक, ली तहूहू, जेस केर।

प्रिडिक्शन

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं लेकिन घरेलू मैदान की वजह से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है।