आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2020: दक्षिण अफ्रीका W vs थाईलैंड W (ग्रुप-बी, 11वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2020: दक्षिण अफ्रीका W vs थाईलैंड W (ग्रुप-बी, 11वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

South Africa Women

आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2020 का आगाज ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से हो चुका है। महिला T20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में 28 फरवरी को 11वां मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ग्रुप-बी की टीमें साउथ अफ्रीका और थाईलैंड के बीच टक्कर होगी। ये मुकाबला कैनबरा के बीच मनुका ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा मुकाबला होगा जबकि थाईलैंड का ये तीसरा मुकाबला होगा। साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से करारी मात दी थी। वहीं, वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही थाईलैंड की महिला टीम को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये मुकाबला एकतरफा माना जा रहा है।

रैंकिंग की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम छठे नंबर पर है जबकि थाईलैंड 11वें पायदान पर है। यही वजह है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए थाईलैंड को ज्यादा कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। हालांकि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कोई भी टीम उलटफेर कर सबको चौंका सकती है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

डेन वैन नीकर्क (दक्षिण अफ्रीका W): डेन वैन नीकर्क दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की साल 2016 से कमान संभाले हुए हैं। गेंद और बल्ले दोनो में ही उन्हें पांरगत हासिल हैं। इस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नीकर्क ने जहां बल्ले से 46 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में 2 अहम विकेट अपने नाम किए।

लॉरा वॉलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका W) : लॉरा के नाम दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की ओर से सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड है जो दर्शाता है कि वह कितनी आक्रामक खिलाड़ी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी के तौर पर उनके कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

नट्टाया बूचथम (थाईलैंड W): नट्टाया बूचथम थाईलैंड की सबसे शानदार ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल 3.23 के शानदार इकॉनोमी रेट से 25 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए थे और महिला गेंदबाजों में टॉप पर रही थी। वह थाईलैंड की ओर से अब तक 49 विकेट झटक चुकी है। यही नहीं, वह थाईलैंड की ओर से तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। हालांकि इस वर्ल्ड कप में अभी तक वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं।

संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका W: लिजेले ली, लॉरा वॉलवार्ट, सुने लूस, डेन वैन नीकर्क (कप्तान), मिग्नोन डु प्रीज, क्लोए ट्रियॉन, नादिन डि क्लर्क, ट्रिशा चेट्टी, अयाबोंगा खाका, नोनकूलुलेको मलाबा, शबनीन इस्माइल।

थाईलैंड W: सोरनीरन तिपोच (कप्तान), नट्टया बूचाथम (उप-कप्तान), नानापट कोंचारोएनकाई, चनिदा सुथिरिआंगु, नारुमोल चायवाई, नट्टकन चान्टम, ओन्निन्था कम्चोमफु, रतनपॉर्न पडुंगलरड, सोराया लातेह, वोंगपका लियंगप्रेशर्ट, सुलेपॉर्न लामी।

प्रिडिक्शन
दक्षिण अफ्रीका और थाइलैंड महिला टीम में जमीन-आसमान का अंतर हैं। यही वजह है कि T20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम आसानी से जीत दर्ज करने की संभावना है।