आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबल, अक्टूबर 2019- भारत की टॉप पर स्थिति हुई और मजबूत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबल, अक्टूबर 2019- भारत की टॉप पर स्थिति हुई और मजबूत

Virat Kohli R Ashwin India

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम 160 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर चुकी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 203 रनों से जीता। मैच रविवार को विशाखापट्टनम में खत्म हुआ। इस जीत के साथ भारत के खाते में 40 प्वॉइंट्स और जुड़ गए। भारत फिलहाल इकलौती ऐसी टीम है, जिसके खाते में 100 से ज्यादा प्वॉइंट्स हैं।

भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया था, जिसके बाद उनके खाते में 120 प्वॉइंट्स थे। भारत टॉप पर तो पहले ही था, लेकिन अब उनकी स्थिति और भी मजबूत हो गई है। वहीं न्यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। दोनों के खाते में 60-60 प्वॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खाते में 56-56 प्वॉइंट्स हैं और दोनों टीमें क्रम से चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका फिलहाल बिना किसी प्वॉइंट्स के हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपने सफर का अभी आगाज नहीं किया है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका का ये पहला मैच था।

एक नजर प्वॉइंट टेबल पर-

TeamSeriesMWTDLNRPtsPtsCPCTRPW
भारत23300001601601.0002.303
न्यूजीलैंड1210010601200.5001.401
श्रीलंका1210010601200.5000.714
ऑस्ट्रेलिया1420110561200.4671.158
इंग्लैंड1410120561200.4670.864
दक्षिण अफ्रीका10000100400.0000.414
वेस्टइंडीज120002001200.0000.411
बांग्लादेश0000000000
पाकिस्तान0000000000

M= खेले गए मैच, W= जीत, L= हार, NR= नो रिजल्ट, NRR= नेट रनरेट, Pts= प्वॉइंट्स
PtsC= जितने प्वॉइंट्स के लिए खेले, PCT= प्वॉइंट्स/जितने प्वॉइंट्स के लिए खेले
RPW= (रन प्रति विकेट जिस टीम की बात है)- (रन प्रति विकेट जिस टीम के खिलाफ मैच)

नियम-

  • टीमों की रैंकिंग उनके प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी और उसके बाद RPW के मुताबिक होगी
  • प्वॉइंट्स देने का नियम कुछ इस तरह है-
सीरीज में खेले गए मैचप्वॉइंट्स (जीतने पर)प्वॉइंट्स (टाई होने पर)प्वॉइंट्स (ड्रॉ होने पर)प्वॉइंट्स (हारने पर)
26030200
34020130
43015100
5241280