आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 ग्रुप-एः प्रिव्यू, अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 ग्रुप-एः प्रिव्यू, अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

Scotland Netherlands

2020 आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 के आगाज में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। ये टूर्नामेंट अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। 14 टीमें आईसीसी वर्ल्ड टी20 में खेलने के लिए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 में खेलेंगी। 14 में से टॉप छह टीमें पहले राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ जुड़ेंगी। जिसमें से चार टीमें मेन फेज़ में पहुंचेंगी।

आयरलैंड, यूएई, ओमान, हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं, जिम्बाब्वे नहीं खेल रहा है। बाकी ग्रुप के मुकाबले ये ग्रुप आसान होगा। स्कॉटलैंड 14 टीमों में टॉप रैंक पर है। नीदरलैंड्स भी टॉप-थ्री की प्रबल दावेदार है, हालांकि टी20 क्रिकेट में प्रिडिक्शन पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है। स्कॉटलैंड ने ओमान में हाल ही में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी।

पपुआ न्यू गीनिया ने ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वॉलिफायर में अपने खेल से काफी प्रभावित किया। टीम ने सभी नौ मैचों में जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार उनका मुकाबला काफी कड़ी टीमों होगा। अफ्रीका क्वॉलिफायर में नामीबिया और केन्या ने पांच में से तीन मैच जीते थे। सिंगापुर ने अपने सभी आठ मैच जीते, जिससे नेपाल को आखिरी मैच में काफी नुकसान पहुंचा।

अहम खिलाड़ी

डेलरे रॉलिन्स (बरमुडा): रॉलिन्स के पास ससेक्स से ऑल-फॉरमैट कॉन्ट्रैक्ट है। वाइटैलिटी ब्लास्ट में ये टीम ग्रुप टॉपर्स में शुमार थी। जिसमें उन्होंने 46 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली थी।

शेम एनगॉचे (केन्या): केन्या के लिए एनगॉचे काफी अहम खिलाड़ी होंगे। उनकी गेंदबाजी काफी शानदार है वो विकेट चटकाने के साथ रनों पर अंकुश लगाना भी अच्छे से जानते हैं।

क्रिस्टी विलजोएन (नामीबिया): विलजोएन ने अभी तक तीन ही मैच खेले हैं, जिसमें उनका गेंदबाजी फिगर 1-0-5-0, 4-0-15-4, 4-0-9-5 कुछ ऐसा रहा है। ये दिखाता है कि वो नई गेंद से कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।

रोएल्फ वान डर मर्व (नीदरलैंड्स): वान डर मर्व कई टी20 क्रिकेट लीग का हिस्सा हैं उनका स्ट्राइक रेट 139 का है और इकॉनमी रेट 6.59 का ऐसे में टीम के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

टोनी उरा (पपुआ न्यू गीनिया): पीएनजी टीम में बिग हिटर्स हैं। उरा काफी बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं और टी20 स्पेशलिस्ट भी हैं।

काइल कोएट्जर (स्कॉटलैंड): इकलौते ऐसा क्रिकेटर जो असोसिएट देश के लिए खेलते हुए भी 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बना चुका है। इसका स्ट्राइक रेट 125 का रहता है।

टिम डेविड (सिंगापुर): डेविड का स्ट्राइक रेट 164 का है। ऐसे में ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

प्रिडिक्शन

स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, पीएनजी और सिंगापुर टॉप में रह सकती हैं, लेकिन बाकी टीमें इनका खेल बिगाड़ सकती हैं।