आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर्स 2019-20: स्टैंडआउट खिलाड़ी, बेस्ट बयान- आमिर कलीम और सिंगापुर रहे चर्चा में

आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर्स 2019-20: स्टैंडआउट खिलाड़ी, बेस्ट बयान- आमिर कलीम और सिंगापुर रहे चर्चा में

Nitish Kumar Canada

स्टैंडआउट खिलाड़ी- आमिर कलीम

ओमान के लेफ्ट आर्म स्पिनर आमिर कलीम को खेल पाना किसी भी विरोधी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है। अबूधाबी के स्लो विकेट पर वो काफी कारगर साबित हुए हैं। चार मैचों में वो सात विकेट ले चुके हैं। टॉप विकेट टेकर जैन फ्राइलिंक से वो दो विकेट ही दूर हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.83 का रहा है इसके अलावा वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं।

स्टैंडआउट पल- स्कॉटलैंड पर सिंगापुर की जीत

इस टूर्नामेंट में कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में जिस तरह से सिंगापुर ने स्कॉटलैंड को हराया वो काफी चौंकाने वाला था। स्कॉटलैंड इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रैंकिंग के साथ पहुंचा है, लेकिन आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में सिंगापुर ने दो रन से जीत दर्ज कर सबको हैरान कर दिया था।

सुधार की गुंजाइश- जिन मैचों का ब्रॉडकास्ट नहीं हो रहा उनकी लाइव स्ट्रीमिंग हो

इस टूर्नामेंट के 28 मैचों का ब्रॉडकास्ट हो रहा है। लेकिन जिन मैचों का ब्रॉडकास्ट नहीं हो रहा है, वो बिल्कुल नजरअंदाज हो रहे हैं, क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग तक नहीं हो रही है। आईसीसी को इन मैचों को प्रमोट करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए।

सबसे बड़ी बात- असोसिएट क्रिकेट में बढ़ी प्रतिस्पर्धा

असोसिएट देशों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है, कोई भी टीम किसी भी टीम को किसी भी समय हरा सकती है। इसका काफी सारे उदाहरण अभी तक इस टूर्नामेंट में देखने को मिले हैं। इसके अलावा कुछ बहुत ही करीबी मुकाबले भी देखने को मिले हैं।

बेस्ट बयान- जेपी कोट्जे, नामीबिया

जब मेरी शादी हुई उससे पहले मेरा औसत 15 था, शादी के बाद मेरा औसत करीब 50 है, मेरी बीवी ने मेरे खेल में बड़ा रोल निभाया है।