सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20: 21 नवंबर को खेले जाने वाले मैचों का प्रिव्यू

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20: 21 नवंबर को खेले जाने वाले मैचों का प्रिव्यू

Brabourne Stadium Mumbai generic

21 नवंबर को सूरत में मुश्ताक अली ट्रॉफी के चार मैच खेले जाने हैं। दो सुपर लीग ग्रुप्स के दो-दो मैच खेले जाने हैं। एक नजर डालते हैं सभी मैचों के प्रिव्यू पर-

सुपर लीग एः महाराष्ट्र vs दिल्ली

महाराष्ट्र इकलौती ऐसी टीम है, जिसने ग्रुप सी में पांच मैच जीते हैं। पहले राउंड में इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा सकता है। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के खिलाफ हारने के बावजूद महाराष्ट्र अपने ग्रुप में टॉप पर रहा, जिसका मुकाबला दिल्ली से होना है। दिल्ली अपने ग्रुप में टॉप पर तो रही, लेकिन उसके ग्रुप के मुकाबले महाराष्ट्र की तुलना में आसान भी थे।

अहम खिलाड़ीः अज़ीम काज़ी (महाराष्ट्र), नीतीश राणा (दिल्ली)

प्रिडिक्शनः महाराष्ट्र के जीतने की संभावना ज्यादा है।

सुपर लीग एः बड़ौदा vs राजस्थान

बड़ौदा ने कर्नाटक का विजय रथ रोका और अपने ग्रुप में टॉप पर रहा। बड़ौदा की टीम ने जिस तरह से अभी तक प्रदर्शन किया है, उन्हें टूर्नामेंट जीतने का दावेदार भी माना जा रहा है। राजस्थान के लिए ऐसे में राह काफी मुश्किल हो सकती है।

अहम खिलाड़ीः लुकमन मेरीवाला (बड़ौदा), राजेश बिश्नोई (राजस्थान)

प्रिडिक्शनः बड़ौदा जीत दर्ज करेगा।

सुपर लीग बीः पंजाब vs झारखंड

पंजाब ने ग्रुप सी में चार मैच जीते। पांच टीमों ने चार मैच अपने नाम किए, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पंजाब अगले राउंड में पहुंच गया। झारखंड के लिए राह आसान रही, क्योंकि उनका ग्रुप भी काफी आसान था।

अहम खिलाड़ीः संदीप शर्मा (पंजाब), विराट सिंह (झारखंड)

प्रिडिक्शनः पंजाब के जीतने की संभावना ज्यादा है।

सुपर लीग बीः कर्नाटक vs तमिलनाडु

तमिलनाडु इस मैच में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा। दोनों टीमों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

अहम खिलाड़ीः देवदत्त पड्डिकल (कर्नाटक), विजय शंकर (तमिलनाडु)

प्रिडिक्शनः कर्नाटक के जीतने की संभावना ज्यादा है।