ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 : टोरंटो नैशनल्स vs विनीपेग हॉक्स (सातवां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 : टोरंटो नैशनल्स vs विनीपेग हॉक्स (सातवां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Chris Lynn

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में 29 जुलाई को टोरंटो नैशनल्स और विनीपेग हॉक्स के बीच मैच खेला जाना है। मैच ओंटोरियो के ब्रैम्प्टन के सीसीए सेंटर में ही खेला जाना है। टोरंटो नैशनल्स ने इससे पहले दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। जबकि विनीपेग हॉक्स ने भी एक मैच जीता और एक मैच गंवाया है। नेट रनरेट के आधार पर प्वॉइंट टेबल में फिलहाल विनीपेग हॉक्स दूसरे पायदान पर और टोरंटो नैशनल्स तीसरे पायदान पर है। भारतीय समय के मुताबिक मैच रात में 10 बजे से खेला जाना है।

2018 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसे विनीपेग हॉक्स ने 56 रनों से जीत लिया था। विनीपेग हॉक्स ने पिछले मैच में वैनकुअर नाइट्स को सात विकेट से हराया था। हाई स्कोरिंग मैच में वैनकुअर नाइट्स ने पांच विकेट पर 208 रन बनाए थे, विनीपेग हॉक्स ने 15.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। जेपी डुमिनी ने 77 और क्रिस लिन ने 74 रनों की पारी खेली थी। 

वहीं टोरंटो नैशनल्स ने वैनकुअर नाइट्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में हार झेलने के बाद एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ शानदार वापसी की थी। युवराज सिंह पहले मैच में फेल हुए, लेकिन दूसरे मैच में 21 गेंद पर 35 रन जड़े और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 2018 सीजन में इकलौता मैच खेला गया था। जिसे विनीपेग हॉक्स ने 56 रनों से जीता था। तब टोरंटो नैशनल्स की टीम विनीपेग हॉक्स के स्कोर 165/6 से सामने महज 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में टोरंटो नैशनल्स इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

क्रिस लिन (विनीपेग हॉक्स): क्रिस लिन ने पिछले मैच में 34 गेंद पर 74 रन ठोके थे। टी20 फॉरमैट में उन्हें बेस्ट ओपनर में शुमार किया जाता है। लिन से एक बार फिर ऐसी ही धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। 

हेनरिक क्लासेन (टोरंटो नैशनल्स): क्लासेन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले दोनों मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है और एक बार फिर उनसे शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

विनीपेग हॉक्सः शैमन अनवर, क्रिस लिन, उमर अकमल, जेपी डुमिनी, ड्वेन ब्रावो, वैन मीकरेन, रयाद एमरिट (कप्तान), सनी सोहल, हमजा तारिक, कलीम सना, उमेर घानी।

टोरंटो नैशनल्सः रॉड्रिगो थॉमस, कैलम मैकलियॉड, हेनरिक क्लासेन, युवराज सिंह (कप्तान), कीरन पोलार्ड, क्रिस ग्रीन, रविंदरपाल सिंह, मनप्रीत गोनी, मार्क मॉन्टफोर्ट, सलमान नजर, जेरेमी गार्डन।

प्रिडिक्शन

विनीपेग हॉक्स के जीत दर्ज करने की ज्यादा संभावना है।