ग्लोबल टी20 कनाडा 2019- वैनकुअर नाइट्स vs विनीपेग हॉक्स (फाइनल): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019- वैनकुअर नाइट्स vs विनीपेग हॉक्स (फाइनल): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

David Warner Global T20 Blast Canada

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। अब फाइनल मुकाबला वैनकुअर नाइट्स और विनीपेग हॉक्स के बीच रविवार को ब्राम्प्टन में खेला जाएगा। विनीपेग हॉक्स की बात करें तो टॉप ऑर्डर में उनके पास क्रिस लिन, जेपी डुमिनी और उमर अकमल जैसे पॉवर हिटर मौजूद हैं। हालांकि गेंदबाजी के मामले में टीम कमजोर नजर आती है और उनकी टीम से मोहम्मद इरफान ने ज्यादा विकेट लिए हैं। ब्रैम्पटन वूल्व्स के धांसू बैटिंग ऑर्डर के सामने विनीपेग हॉक्स के गेंदबाजों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।

वहीं, वैनकुअर की इकलौती हार विनीपेग हॉक्स के खिलाफ थी। जिसमें उन्हें सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दो मैच बारिश की भेंट चढ़े, जिसके चलते दो बार उन्हें एक-एक प्वॉइंट शेयर करना पड़ा। वैनकुअर नाइट्स को इस मैच में क्रिस गेल की कमी खलेगी, जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। गेल भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं और इस वजह से टीम का साथ देने के लिए वो स्वदेश रवाना हो चुके हैं।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग-
मैचः वैनकुअर नाइट्स बनाम विनीपेग हॉक्स, ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का फाइनल मैच
मैदानः सीएए सेंटर, ब्रैंप्टन (ओंटारियो)
समयः 11 अगस्त, देर रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर-
हेडन वॉल्श (वैनकुअर नाइट्स): वॉल्श का सीपीएल में काफी प्रभावी प्रदर्शन रहा है। ब्रैम्पटन वूल्व्स के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे, एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ड्वेन ब्रावो (विनीपेग हॉक्स): टी20 फॉरमैट में ब्रावो की गिनती दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में होती है। टोरंटो नैशनल्स के खिलाफ ब्रावो ने चार विकेट लिए थे और अभी तक कुल छह विकेट ले चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने वैनकुअर नाइट्स के खिलाफ नॉटआउट 36 रन भी बनाए थे।

संभावित प्लेइंग इलेवन:
वैनकुअर नाइट्सः टोबियाज वीज़, रिजवान चीमा, चाडविक वॉल्टन, शोएब मलिक, आंद्रे रसेल, डेनियल सैम्स, मिशेल रिपन, अली खान, साद बिन जफर, रयान पठान, हेडेन वॉल्श।

विनीपेग हॉक्सः क्रिस लिन, शैमन अनवर, सनी सोहल, जेपी डुमिनी, हमजा तारिक, ड्वेन ब्रावो, वरुण सहदेव, रयाद एमरिट (कप्तान), उमेर घानी, कलीम सना, मोहम्मद इरफान।

प्रिडिक्शन
ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का फाइनल मुकाबला वैनकुअर नाइट्स के खिलाफ विनीपेग हॉक्स जीत दर्ज कर सकती है।