ग्लोबल टी20 कनाडा 2019: दूसरे क्वॉलिफायर मैच के बाद सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट- लंबी छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंचे जेपी डुमिनी

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019: दूसरे क्वॉलिफायर मैच के बाद सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट- लंबी छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंचे जेपी डुमिनी

JP Duminy

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में बीती दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेला गया जिसमें विनीपेग हॉक्स ने ब्रैम्पटन वूल्व्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल मुकाबला विनीपेग हॉक्स और नकुअर नाइट्स के बीच 11 अगस्त को खेला जाएगा।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रैम्पटन वूल्व्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 200 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान डैरेन सैमी (33), बाबर हयात (32) और शाहिद अफरीदी (32) ने अच्छी बल्लेबाजी की। विनीपेग हॉक्स के गेंदबाज रयाद एमरिट ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनीपेग हॉक्स ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर लीग के फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान जेपी डुमिनी आखिरी तक जमे रहे और टीम को जीत दिलाई। डुमिनी 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। इनके अलावा क्रिस लिन (35), शैमन अनवर (52) और सनी सोहल (41) ने भी अच्छा योगदान दिया।

इस मैच के बाद लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टोरंटो नैशनल्स के बल्लेबाज हेनरिक क्लासें पहले पायदान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर विनीपेग हॉक्स के कप्तान जेपी डुमिनी पहुंच गए है जबकि टोरंटो नैशनल्स के रॉड्रिगो थॉमस तीसरी पायदान पर खिसक गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर

खिलाड़ीटीमरनऔसतSR10050
हेनरिक क्लासें
टोरंटो नैशनल्स 32665.20170.6811
जेपी डुमिनी
विनीपेग हॉक्स
29999.66
174.85
03
रॉड्रिगो थॉमस
टोरंटो नैशनल्स
291
41.57
149.23
0
3
क्रिस गेल वैनकुअर नाइट्स27763.25189.7211
क्रिस लिन विनीपेग हॉक्स 25843.00188.3202
शैमन अनवर विनीपेग हॉक्स 20629.42187.2702
चाडविक वॉल्टन वैनकुअर नाइट्स 19749.25 143.01 02
रैसी वनडर डसन वैनकुअर नाइट्स 18561.66 172.89 02
लेंड्ल सिमंस ब्रैम्पटन वोल्व्स 17729.50143.9001
सनी सोहलविनीपेग हॉक्स 17434.80156.7501

वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं। ब्रैम्प्टन वोल्व्स के गेंदबाज इश सोढ़ी 11 विकटों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमाश: क्रिस ग्रीन और शादाब खान हैं। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी5W4W
इश सोढ़ीब्रैम्पटन वूल्व्स1214.587.9510
क्रिस ग्रीन
टोरंटो नैशनल्स
11
15.09
8.30
00
शादाब खान एडमॉन्टन रॉयल्स 920.66 9.30 00
साद बिन जफरवैनकुअर नाइट्स 815.757.41 01
बेन कटिंग एडमॉन्टन रॉयल्स 817.37 7.3800
जेरेमी गॉर्डन टोरंटो नैशनल्स 832.009.8400
हेडेन वॉल्श वैनकुअर नाइट्स 79.57 6.0900
डेनियल सैम्स मोन्टरियल टाइगर्स710.858.0001
जहूर खान ब्रैम्पटन वूल्व्स 712.006.3700
शाहिद अफ्रीदीब्रैम्पटन वूल्व्स 720.427.1500