ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 : एडमॉन्टन रॉयल्स vs मोन्टरियल टाइगर्स (नौंवा मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XIs

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 : एडमॉन्टन रॉयल्स vs मोन्टरियल टाइगर्स (नौंवा मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XIs

Faf du Plessis South Africa New Zealand

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में बुधवार को मोन्टरियल टाइगर्स और एडमॉन्टन रॉयल्स के बीच मैच खेला जाना है। मैच भारतीय समय के मुताबिक बुधवार की रात 10 बजे से खेला जाएगा। मैच ओंटोरियो के ब्रैम्प्टन के सीसीए सेंटर में ही खेला जाना है। पिछली बार जब यह दोनों टीम आपस में भिड़ी थीं, तो मोन्टरियल टाइगर्स ने 15 रन से यह मुकाबला जीत लिया था। इस बार एडमॉन्टन रॉयल्स के पास मौका है कि मोन्टरियल को हराकर हिसाब बराबर करें।

फिलहाल प्वाइंट टेबल की बात करें तो मोन्टरियल टाइगर्स ने कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच रद्द होने के कारण एक प्वाइंट ही मिल पाया है। इस वजह से मोन्टरियल टाइगर्स टेबल में छठवें स्थान पर हैं। वहीं एडमॉन्टन रॉयल्स ने कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल्स की टीम सबसे आखिरी पायदान यानी छठवें पोजिशन पर है।

हेड टू हेड-
मोन्टरियल टाइगर्स और एडमॉन्टन रॉयल्स के बीच पिछले साल सिर्फ एक बार ही मुकाबला हुआ था। जिसमें मोन्टरियल टाइगर्स की टीम एडमॉन्टन पर भारी पड़ी थी।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
मैचः मोन्टरियल टाइगर्स बनाम एडमॉन्टन रॉयल्स, ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का नौंवा मैच
मैदानः सीएए सेंटर, ब्रैंप्टन (ओंटारियो)
समयः 31 जुलाई, रात 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

बेन कटिंग (एडमॉन्टन रॉयल्स) : बेन कटिंग ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बेन कटिंग एक अच्छे ऑलराउंडर की तौर पर विपछी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।

सुनील नरेन (मोन्टरियल टाइगर्स): नरेन टी20 फॉरमैट के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाते हैं। वो मोन्टरियल टाइगर्स के लिए इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

एडमॉन्टन रॉयल्सः नवनीत धालीवाल, रिची बेरिंगटन, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मोहम्मद हफीज, बेन कटिंग, शादाब खान, जेम्स नीशम, सफयान शरीफ, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), काइल फिलिप और आकाश गिल।

मोन्टरियल टाइगर्सः काइल कोएट्जर, सुनील नरेन, बुपिंदर सिंह, एंटन डेवसिच, जॉर्ज बेली (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, सीन एबट, डिल्लन हेलिगर, मोहम्मद नवीद, निखिल दत्ता, फवाद अहमद।

प्रिडिक्शन

मोन्टरियल टाइगर्स इस मैच को जीत सकता है।