इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पांच मैचों की वनडे सीरीज) तीसरा वनडे मैचः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पांच मैचों की वनडे सीरीज) तीसरा वनडे मैचः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Fakhar Zaman England Pakistan ODIs

विश्व कप में अब बहुत कम समय बचा है। विश्व कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 14 मई को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाना है। विश्व कप से पहले यह दोनों टीमों की आखिरी वनडे सीरीज है। मेजबान इंग्लैंड ने फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने शानदार सेंचुरी जड़ी थी, लेकिन हाइ स्कोरिंग मैच में अंत में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने धमाकेदार सेंचुरी ठोकी थी। पिछले मैच में जोफरा आर्चर को खेलने का मौका नहीं मिला था, उम्मीद की जा रही है कि वो तीसरे वनडे में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

वनडे मैच से पहले इकलौते टी20 मैच में भी इंग्लैंड ने ही जीत दर्ज की थी। सीरीज के दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 373 रन बनाए थे। बटलर के अलावा जेसन रॉय (87), कप्तान इयोन मोर्गन (नॉटआउट 71) और जॉनी बेयरेस्टो (51) ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया था। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 137, बाबर आजम और आसिफ अली ने 51-51 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में लियाम प्लंकेट पर गेंदबाजी से छेड़छाड़ के आरोप भी लगे थे, लेकिन बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से उन्हें हरी झंडी मिल गई थी।

हेड टू हेड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवरऑल 84 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 50 इंग्लैंड ने और 31 पाकिस्तान ने जीते हैं। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह पहला वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। वहीं बात करें अगर इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों की तो 44 मैचों में 27 इंग्लैंड ने और 15 पाकिस्तान ने जीते हैं। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच
कहां: काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
कब: 11 मई, शनिवार, दोपहर 01.00 बजे (लोकल टाइम), दोपहर 12.00 बजे (जीएमटी), शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी की बात करें तो जेसन रॉय, जोस बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन अहम पारियां खेल सकते हैं। गेंदबाजी में जोफरा आर्चर और लियाम प्लंकेट अहम रोल निभा सकते हैं।

पाकिस्तान की बात करें तो बल्लेबाजी में फखर जमां और बाबर आजम अहम साबित हो सकते हैं, जबकि गेंदबाजी में हसन अली और शाहीन अफरीदी कमाल दिखा सकते हैं।

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, जोफरा आर्चर, लियाम प्लंकेट।

पाकिस्तान का संभावित प्लेइंग इलेवन

इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, आसिफ अली, हैरिस सोहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हसन अली, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है इंग्लैंड इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर लेगा।