इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला एकदिवसीय मैच: प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रिडिक्शन

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला एकदिवसीय मैच: प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रिडिक्शन

Eoin Morgan England Pakistan ODI

इंग्लैंड के टूर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का अपना पहला मुकाबला ओवेल के मैदान में बुधवार को खेलगी। पाकिस्तान ने अपनी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से बुरी तरह से हारी थी, जिसके बाद अब वह इंग्लैंड की टीम से भिड़ने जा रहा है। इंग्लैंड में पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2017 में चैम्पियन्स ट्रॉफी का फाइनल भारत के खिलाफ खेला था। यहां चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान का जज्बा अभी तक कायम है। वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ कुछ ही दिन शेष है और ऐसे में पांच मैचों की सीरीज पाकिस्तान के लिए मददगार साबित हो सकती है।

इंग्लैंड के पिचों को समझने और यहां पर खिलाड़ियों के पास अनुभव प्राप्त करने का अच्छा मौका है, क्योंकि वर्ल्ड के ज्यादातर मैच इंग्लैंड में होने हैं। साल 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को वर्ल्ड कप स्क्वैड में जगह बनाने के लिए यह आखिरी मौका है। यदि मोहम्मद आमिर इस सीरीज में अपने अनुभव व बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पाएंगे तो उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम की बात करें तो अपने आखिरी मैच में आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इकलौते टी-20 मुकाबले में जीत भी हासिल की।

हेड टू हेड
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक एकदिवसीय मैचों में कुल 82 बार भिड़ंत हो चुके हैं। इसमें इंग्लैंड ही हमेशा से हावी रहा है। अभी तक इंग्लैंड ने 49 मैच जीते हैं, जबकि 31 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। वहीं अन्य दो मैच बेनतीजा रहा।

मैच: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला एकदिवसीय मुकाबला
कहां: लंदन के ओवेल मैदान में
कब: 8 मई 2019, बुधवार को 13.00 बजे (लोकल टाइम), 12.00 (जीएमटी)

दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी
पाकिस्तान की तरफ से मुख्य खिलाड़ी में बाबर आजम, फकर जमां, इमाम उल हक और आसिफ अली जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी की फील्ड में पाकिस्तान काफी मजबूत है। हसन अली, हारिस सोहेल, शाहीन आफरीदी और मोहम्मद हसनैन जैसे गेंदबाज छक्के छुड़ाने के लिए काफी है।

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के की-प्लेयर होंगे, वह अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को मजबूती देंगे। इस टीम में बैटिंग में जेसन रॉय, डेविड मेलन, जो रूट, कप्तान ओइन मॉर्गन जैसे बल्लेबाज अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। गेंदबाजी के क्षेत्र में लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, टॉम करेन जैसे गेंदबाज चौंकाने के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, डेविड मेलन, जो रूट, ओइन मोर्गन (कप्तान), जो डेनली, बेन फोक्स, डेविल विली, टॉम करेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम प्लेंकेट।

पाकिस्तान के संभावित प्लेइंग इलेवन
इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, आसिफ अली, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, सरफराज अहमद (कप्तान), हसन अली, हारिस सोहेल, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद हसनैन।

प्रिडिक्शन
इंग्लैंड टीम काफी जोश-खरोश में हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबला जीता है। ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ही जीत हासिल करेगा।