इंग्लैंड vs आयरलैंड (लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन): प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

इंग्लैंड vs आयरलैंड (लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन): प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Lord's Media Centre

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में इकलौते टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार दिवसीय टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। मैच के दूसरे दिन बारिश ने भी कुछ खलल डाली। पहली पारी में 85 रनों पर ऑलआउट हुए मेजबान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट पर 303 रन बना लिए हैं। इस तरह से इंग्लैंड के पास फिलहाल 181 रनों की बढ़त हो गई है। आयरलैंड आखिरी विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेगा तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि बढ़त को 200 के पार कम से कम पहुंचाया जाए।

इंग्लैंड की ओर से फिलहाल स्टुअर्ट ब्रॉड 21 और ओली स्टोन बिना खाता खोले बल्लेबाजी कर रहे हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन 9 विकेट गिरे, जबकि पहले दिन 20 विकेट गिरे थे। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे जैक लीच केवल आठ रन से शतक से चूक गए जिसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ फिर से वापसी की। इंग्लैंड ने दूसरे टी ब्रेक तक पांच विकेट पर 209 रन बनाए थे। फिर टीम ने 303 रनों तक चार और विकेट गंवा दिए।

लीच ने 92 रन बनाए जो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बेस्ट स्कोर है। उन्हें बुधवार को नाइट वॉचमैन के तौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया था। लीच और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जेसन रॉय (72) ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 171 रन था। उसने हालांकि 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 194 रन हो गया।

ब्रीफ स्कोर

इंग्लैंड (पहली पारी) 85 (जो डेनली 23, ओली स्टोन 19, टिम मुर्ताग 5/13), आयरलैंड 207 (पहली पारी) (एंड्रयू बिलबर्नी 55, पॉल स्टर्लिंग 36, सैम करन 3/28), इंग्लैंड दूसरी पारीः 303/9 (जैक लीच 92, जेसन रॉय 72, मार्क एडेर 3/66), इंग्लैंड के पास 181 रनों की बढ़त है। 

अहम खिलाड़ी

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): ब्रॉड 21 रन बनाकर नॉटआउट हैं, वो ओली स्टोन के साथ मिलकर इंग्लैंड की लीड को ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने में अहम साबित होंगे इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।

एंड्रयू बिलबर्नी (आयरलैंड): पहली पारी में 55 रनों की पारी खेलने वाले बिलबर्नी से उम्मीद हो कि वो दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलें और आयरलैंड को इस टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिला सकें।

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड लीड को 200 के पार कम से कम पहुंचाना चाहेगा और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगा।