क्रिकेट राउंड-अपः 09/03/2019- आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर हुए धोनी

क्रिकेट राउंड-अपः 09/03/2019- आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर हुए धोनी

cricket news India Australia MS Dhoni

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। चौथे और पांचवें वनडे मैच के लिए महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है। ऐसे में ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। विश्व कप से पहले भारत को यही दो आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।

एमएस धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वन-डे से बाहर (अमर उजाला)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया मैच भारतीय सरजमीं पर उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हो सकता है। भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने तीसरे वन-डे में भारत की 32 रन से हार के बाद पत्रकारों से कहा कि टीम में अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव किया जाएगा। बांगड़ ने कहा, ‘अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव होगा। माही सीरीज के अंतिम 2 मैचों में नहीं खेलेंगे। वह आराम करेंगे।’ सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में जबकि पांचवां और अंतिम मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। भारत को अब अक्टूबर तक अपनी सरजमीं पर कोई मैच नहीं खेलना है और ऐसे में कहा जा रहा है कि रांची का मैच धोनी को भारतीय धरती पर आखिरी मैच हो सकता है।

कप्तान के तौर पर वनडे में विराट ने रचा इतिहास, एक और कमाल की कामयाबी उनके नाम (विराट कोहली)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रांची वनडे के दौरान कप्तान के तौर पर एक खास उपलब्धि हासिल की और नया इतिहास रचा। वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कप्तान के तौर पर विराट ने सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे किए और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रांची वनडे में 27 रन बनाते ही विराट ने ये कामयाबी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने रांची वनडे में अपने वनडे करियर का 41वां शतक लगाया। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए। विराट ने 63 वनडे पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। एबी ने कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में 77 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे। अब विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और पहले स्थान पर आ गए हैं।

पाक के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये स्मिथ, वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं (एनडीटीवी खबर)

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिये स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि उन पर लगाया गया प्रतिबंध तब तक खत्म हो जाएगा। एक अन्‍य प्रमुख खिलाड़ी, तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखे गए हैं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्‍परिंग के मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर पिछले साल एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। स्मिथ और वार्नर पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण लगाया गया प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है यानी वे चौथे वनडे के लिए उपलब्ध थे।

शतक बेकार जाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बयान (टाइम्स नाउ)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना 41वां वनडे शतक जड़ा। ये उनका लगातार दूसरा वनडे शतक साबित हुआ लेकिन इस बार नागपुर वनडे की तरह भारतीय टीम को वो जिता नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया के 313 रन की जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर आउट हो गयी और इसी के साथ मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सीरीज में बढ़त के अंतर को कम कर दिया। अब भारतीय टीम 2-1 से आगे है। शतक को विजयी शतक में तब्दील ना कर पाने का मलाल विराट कोहली के चेहरे पर साफ नजर आया। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइए जानते हैं। कोहली ने कहा, ‘पिच आसान नहीं थी, ऐसे में आपको खराब गेंद का फायदा उठाने के साथ जोखिम भी लेना था। अगर हमारे पांच की जगह तीन विकेट गिरे होते तो हमारे पास मौका होता। हर विकेट के साथ लक्ष्य मुश्किल होता गया। मेरे और विजय शंकर के आउट होने के बाद हमारे पास कोई मौका नहीं था।’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने बताया मैच का टर्निंग प्वांइट (लाइव हिन्दुस्तान)

तीसरे वनडे मैच में भारत को 32 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी सीरीज में बनी हुई है। हालांकि हार के बावजूद भारत के पास पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (104) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 313 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय टीम इसके जवाब में 48.2 ओवर में 281 रन ही बना पाई। फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा था। इस विकेट पर 300 से अधिक का स्कोर करना और जल्दी ही तीन बड़े विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमें पता था कि इस विकेट पर नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कितना मुश्किल है। उस्मान ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने एक छोर को संभाले रखा।’ फिंच ने इस मैच में 93 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली।