क्रिकेट राउंडअप : 22/01/20 – न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोटिल धवन की जगह पृथ्वी शॉ को मिला मौका

क्रिकेट राउंडअप : 22/01/20 – न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोटिल धवन की जगह पृथ्वी शॉ को मिला मौका

Shikhar Dhawan injury India

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोटिल धवन की जगह पृथ्वी शॉ को मिला मौका (दैनिक जागरण)
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल शिखर धवन वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह टीम में युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है। धवन चोट की वजह से पहले ही भारतीय टी 20 टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि तब तक उनके फिट होने के आसार नहीं हैं। धवन बेंगलुरु वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके बाएं कंधे में चोट लगी थी और वो उस मैच में भी नहीं खेल पाए थे। भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।

न्यूजीलैंड दौरे पर शिखर धवन की जगह T20 टीम में शामिल हुए संजू सैमसन (लाइव हिन्दुस्तान)
भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया। वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। संजू सैमसन को टी-20 टीम में जगह मिलने के बाद फैन्स ने विराट कोहली से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अपील की है। संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह एक बार फिर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। शिखर धवन भी चोट से वापसी करते हुए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लौटे थे। बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में वह फिर चोटिल हो गए थे इसलिए टीम से बाहर चले गए हैं। सैमसन और शॉ दोनों इस समय न्यूजीलैंड में हैं और इंडिया-ए की टीम से खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए ऑकलैंड पहुंची टीम इंडिया (नवभारत टाइम्स)
टीम इंडिया करीब दो महीने के लंबे दौरे के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया 20 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई थी। टीम इंडिया वाया सिंगापुर होते हुए ऑकलैंड पहुंची है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके साथ शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं। भारत को 24 जनवरी से न्यूजीलैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

फैफ डु प्लेसी से छिनी ODI टीम की कप्तानी, क्विंटन डिकॉक संभालेंगे कमान (अमर उजाला)
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से काफी संघर्ष करती नजर आई है। चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ चुका है। इस बीच एकदिवसीय टीम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम का कप्तान बना दिया गया है, जबकि फैफ डु प्लेसी को 15 सदस्यीय टीम में जगह तक नहीं मिली है। फैफ डु प्लेसी इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम के कप्तान थे। कप्तान के रूप में डिकॉक पहली परीक्षा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ होगी। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 4 फरवरी से केपटाउन में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी। टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान फैफ डुप्लेसी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि डुप्लेसी को बाहर करने का मतलब ये नहीं है कि उनका वनडे करियर खत्म हो गया।

U-19 WC: जापान को 41 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत पांच ओवर से पहले ही 10 विकेट से जीत दर्ज की (दैनिक भास्कर)
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और जापान के बीच मैच खेला गया मैच बहुत जल्द खत्म हो गया। भारत ने टॉस जीतकर जापान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जापान की टीम 22.5 ओवर में 41 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 5 ओवर से पहले ही बिना विकेट लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने 4.5 ओवर में 42 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने 18 गेंद पर नॉटआउट 29 और कुमार कुशाग्र ने 11 गेंद पर नॉटआउट 13 रन बनाए।