क्रिकेट राउंडअप: 10/02/20 – बांग्लादेश ने रचा इतिहास, आईसीसी अंडर-19 विश्व के फाइनल मैच में भारत को हारकर बना चैंपियन

क्रिकेट राउंडअप: 10/02/20 – बांग्लादेश ने रचा इतिहास, आईसीसी अंडर-19 विश्व के फाइनल मैच में भारत को हारकर बना चैंपियन

Bangladesh Under-19 World Cup 2020 Champions

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मैच मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को हरा दिया है। भारत ए और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच से आयोजकों ने 77 लाख डॅालर से भी ज्यादा की राशि जुटाई है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, भारत को हराकर पहली बार जीता आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब (दैनिक जागरण)

भारत और बांग्लादेश की युवा टीमों के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता। बांग्लादेश से मिली मात के बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। कप्तान अकबर अली की अगुआई में पहली बार ये टीम फाइनल में पहुंची और पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही भारतीय टीम को चौंकाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। बांग्लादेश की टीम ने पहली बार किसी आइसीसी खिताब को अपने नाम किया। बांग्लादेश की टीम ये खिताब जीतने वाली तीसरी एशियाई टीम बनी। इससे पहले भारत ने चार बार जबकि पाकिस्तान ने दो बार ये खिताब जीता था। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गए। भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 88 रन की पारी खेली। बांग्लादेश को जीत के लिए 178 रन बनाने थे, लेकिन 41वें ओवर के बाद बारिश की वजह से बांग्लादेश को जीत के लिए 46 ओवर में 170 रन का टारगेट दिया गया। जीत के लिए मिले इस टारगेट को बांग्लादेश की टीम ने 42.1 ओवर में तीन विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और 7 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

India vs New Zealand: शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज से पहले दिखाया दम, ठोका शानदार शतक (आज तक)

शुभमन गिल की नाबाद 107 रनों की पारी से भारत ने न्यूजीलैंड ए के विरूद्ध 4 दिवसीय मुकाबले में रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 53 ओवर में एक विकेट पर 234 रन बना लिए। शुभमन गिल भारत के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं। वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 से 4 मार्च तक खेली जाएगी। न्यूजीलैंड ए ने इससे पहले 9 विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की थी। सलामी बल्लेबाज गिल ने कप्तान हनुमा विहारी (59) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 52) के साथ अब तक 123 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है। पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने 153 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। शनिवार को बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 131.5 ओवर में 9 विकेट पर 386 रन बना कर पारी घोषित की।

PAK vs BAN: नसीम शाह बने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज (एनबीटी)

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाह ने रविवार को बांग्लादेश के विरूद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह इतिहास रचा। उन्होंने 16 साल 359 दिन की उम्र में हैटट्रिक ली है। वह पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम ने दो, अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद शमी ने एक-एक हैट्रिक ली है। दिलचस्प बात है कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से यह पहली हैट्रिक है जो श्रीलंका के खिलाफ नहीं है। इससे पहले बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली के नाम टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज का रेकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 2003 में हैट्रिक ली थी।

सचिन ने महिला गेंदबाज एलिस पैरी की चुनौती पूरी की, 5 साल बाद बल्ला थामा (दैनिक भास्कर)

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग प्रभावितों की सहायता के लिए रविवार को मेलबर्न में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला गया। मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज एलिस पैरी की चुनौती को पूरा किया। उन्होंने पैरी के खिलाफ एक ओवर बल्लेबाजी की। दरअसल, इस मैच से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर पैरी ने तेंदुलकर को अपना एक ओवर खेलने का चैलेंज दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, मैच से 55 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जुटाया गया। पैरी की चुनौती स्वीकार करते हुए तेंदुलकर ने जवाब दिया था, ‘‘कंधे की चोट के चलते डॉक्टर ने मुझे ऐसा कुछ करने से मना किया है। इसके बावजूद मैं आपका एक ओवर खेलने के लिए मैदान में उतरुंगा। उम्मीद करता हूं कि बुशफायर (जंगल की आग) से पीड़ितों के लिए काफी फंड जुटाएंगे और तुम मुझे आउट भी कर सको।’’ सचिन तेंदुलकर ने पैरी की चुनौती पूरी करने के लिए 40 मिनट तक बल्लेबाजी की। सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर नवंबर 2013 में आखिरी टेस्ट खेला था। सचिन ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 और वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए थे। सचिन ने एकमात्र टी-20 में 10 रन की पारी खेली थी।

बुशफायर चैरिटी क्रिकेट मैच से जुटाए गए 77 लाख डॉलर (लाइव हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की सहायता करने के मकसद से धन जुटाने के लिए आयोजित बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच से आयोजकों ने 77 लाख डॅालर से भी ज्यादा की राशि जुटाई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच से एकत्रित धन को अब ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा ताकि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके। रविवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए इस चैरिटी मैच में पोंटिंग एकादश ने ब्रायन लारा (रिटायर्ड आउट 30) और कप्तान रिकी पोंटिंग (रिटायर्ड आउट 26) के बाद ब्रेट ली (11-2) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गिलक्रिस्ट एकादश को एक रन से हरा दिया। 10 ओवर के इस मैच में गिलक्रिस्ट एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पोटिंग एकादश ने पांच विकेट खोकर 104 रन बनाए। पोंटिंग ने 14 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए जबकि लारा ने 11 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। जवाब में गिलक्रिस्ट एकादश 10 ओवरों में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के 17, शेन वॉटसन के 30 और एंड्रयू सायमंड्स के 29 रन शामिल हैं।