क्रिकेट राउंडअप : 09/02/20 – लगातार दूसरा वनडे मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीज

क्रिकेट राउंडअप : 09/02/20 – लगातार दूसरा वनडे मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीज

Ross Taylor India New Zealand

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है।अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है।रविन्द्र जडेजा ने भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड बनाते हुए एमएस धोनी और कपिल देव को पीछे छोड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने उम्मीद जताई कि रविंद्र जडेजा मैच फिनिश करने की कला महेंद्र सिंह धोनी से सीखेंगे।सिडनी सिक्सर्स ने टी-20 बिग बैश लीग के फाइनल में शनिवार को मेलबर्न स्टार्स को19 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

IND vs NZ: लगातार दूसरा मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीज (आज तक)

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है। ऑकलैंड में 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी। पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी।दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया। रोस टेलर और काइले जैमीसन ने टीम इंडिया का खेल खराब किया। रोस टेलर ने नौवें विकेट के लिए काइले जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की। वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जैमीसन 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन था, लेकिन इन दोनों ने न्यूजीलैंड का स्कोर 273 रनों तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी, मगर आखिरी ओवरों में घटिया गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ को ढीला कर दिया। 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई।

U-19 World Cup: पांचवीं बार विश्व चैंपियन बनने उतरेगा भारत, बांग्लादेश से है मुकाबला (एबीपी न्यूज)

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। आज दोपहर डेढ़ बजे से मैच शुरू होगा। चार बार की विश्व विजेता टीम इंडिया लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी. बांग्लादेश पहली बार फाइनल में पहुंचा है। प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अपने पांचवें खिताब पर होंगी। भारत ने अभी तक अपने सभी मैचों में एकतरफा खेल दिखाया है, लेकिन फाइनल में उसका सामना जिस टीम से है, वह उलटफेर करने में माहिर है। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इसलिए भारत इस टीम को हल्के में नहीं ले सकता। भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ पता चलता है कि वह खेल के हर विभाग में उच्च दर्जे की टीम है। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया जायसवाल का शतक टीम को फाइनल में लेकर आया है। गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई और अथर्व अंकोलेकर ने लगातार अच्छा किया है। इनमें कार्तिक की गेंदबाजी भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात रही है। बांग्लादेश आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में आई थी और फाइनल में भी इसी तरह खेलेगी। विश्व कप से पहले उसके कप्तान अकबर अली ने कहा था कि उनकी टीम विश्व विजेता बन सकती है और वह अब ऐसा करने से सिर्फ एक कदम दूर है।

रवींद्र जडेजा ने खेली साहसिक पारी, MS Dhoni व कपिल देव को पीछे छोड़ बना दिया नया रिकॉर्ड (जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में 22 रन से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल करते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम को जीत तो नहीं मिली, लेकिन रवींद्र जडेजा ने साहसिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। उनकी इस पारी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। जडेजा इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड बनाते हुए एमएस धोनी और कपिल देव को पीछे छोड़ा। रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों पर 55 रन बनाए और अपनी पारी में दो चौके व एक छक्का भी जड़ा। जडेजा को जिमी नीशम ने अपनी गेंद पर कोलिन ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करवा दिया। जडेजा ने बेशक अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन उन्होंने कीवी टीम को आसानी से जीत नहीं दी। इसके अलावा रवींद्र जडेजा का वनडे क्रिकेट में सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए ये सातवां अर्धशतक था। अब वो वनडे में भारत की तरफ से इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं।इससे पहले भारत की तरफ से सातवें स्थान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी और कपिल देव ने नाम पर था। 

रविंद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी से सीखनी होगी फिनिशिंग की कला: अजय जडेजा (एनबीटी)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने उम्मीद जताई कि रविंद्र जडेजा मैच फिनिश करने की कला महेंद्र सिंह धोनी से सीखेंगे। उन्होंने कहा कि जडेजा मैच बना रहे हैं पर उन्हें जल्द ही फिनिश करने की कला भी सीखनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा की भूमिका में भी बदलाव किया जा सकता है।अजय ने क्रिकबज से कहा कि रविंद्र को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके पास निंरतरता है और अगल बड़े शॉट लगाकर वह मैच फिनिश नहीं कर पा रहे हैं तो उनकी भूमिका में बदलाव भी तो किया जा सकता है। अजय ने कहा कि रविंद्र जडेजा के पास जज्बा पूरा है लेकिन वह मैच फिनिश करने की स्किल उन्हें सीखनी होगी। भारतीय टीम संकट में थी जब रविंद्र जडेजा ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर मैच में रोमांच बनाए रखा। भारतीय टीम सात विकेट पर 153 रन बनाकर मुश्किल में थी लेकिन सैनी और जडेजा के बीच 76 रनों की भागीदारी हुई। जडेजा ने 55 रनों की पारी खेली। अजय ने कहा कि जडेजा के प्रदर्शन में निरंतरता तो है और उन्होंने धोनी के साथ रहकर संयम के साथ बल्लेबाजी करना भी सीखा है। धोनी की तरह वह भी मैच को अंत तक ले जा रहे हैं। धोनी के साथ रहकर उनमें संयम और धैर्य तो आया है और उम्मीद है कि वह फिनिशिंग की कला भी सीखेंगे।

BBL 2020: मेलबर्न स्टार्स को हराकर सिडनी सिक्सर्स ने जीता बिग बैश लीग का खिताब (अमर उजाला)

सिडनी सिक्सर्स ने टी-20 बिग बैश लीग के फाइनल में शनिवार को मेलबर्न स्टार्स को शनिवार को 19 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स का ये दूसरा बीबीएल खिताब है। इससे पहले सिडनी सिक्सर्स ने 2011-12 में बिग बैश लीग की खिताब अपने नाम किया था। बारिश से प्रभावित 12 ओवर के मैच में सिडनी सिक्सर्स ने सलामी बल्लेबाज जोश फिलिपे की 52 रन की पारी से पांच विकेट पर 116 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की टीम छह विकेट पर 97 रन ही बना सकी। सिक्सर्स इससे पहले टूर्नामेंट के पहले सत्र 2011-12 में चैम्पियन बना था।