क्रिकेट राउंडअप: 05/03/20 – आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबला में आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड

क्रिकेट राउंडअप: 05/03/20 – आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबला में आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड

Suzie Bates New Zealand India

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च (गुरुवार) को खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है। दोनों ही मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले जाने हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है, जबकि इंग्लैंड ने लीग मैच के दौरान चार में से तीन मैच जीते और एक में हार का सामना किया। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने इनमें से तीन मैच तो पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। भारत की ओर से बल्लेबाजी में शैफाली वर्मा और गेंदबाजी में पूनम यादव ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। पूनम यादव अभी तक कुल 9 विकेट ले चुकी हैं, जबकि शैफाली वर्मा 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन ठोक चुकी हैं।

जानेमन मलान के जोरदार शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने जीती वनडे सीरीज (दैनिक जागरण)
दक्षिण अफ्रीका ने पहले लुंगी एनगिडी की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान की करियर के पहले शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की। यह दक्षिण अफ्रीका की पिछले एक साल में पहली सीरीज जीत है। इस सीरीज में अभी एक मैच बाकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 271 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने चार विकेट के नुकसान पर ही जरूरी रन बना लिए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने मैचजिताऊ शतकीय पारी खेली। उन्होंने 139 गेंदों पर 129 रन बनाए। टीम की ओर से एनरिच क्लासन ने 51, जे स्मुट्स ने 41 रन बनाए।

ओशाने थॉमस ने झटके 5 विकेट, विंडीज ने पहले T20 में श्रीलंका को 25 रनों से दी मात (अमर उजाला)
सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस की नाबाद 67 रन की पारी, आंद्रे रसेल (35), कप्तान कीरोन पोलार्ड (34) की आतिशी पारियों और ओशाने थॉमस के 5 विकेट के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 25 रनों से मात दी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टी-20 पल्लेकल स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ विंडीज ने सीरीज के पहले मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 38 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। वानिंदु हसरंगा ने 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा एंजेलो मैथ्यूज 10 और थिसारा परेरा 11 रन बना सके। इनके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। ओशाने थॉमस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। रोवमैन पॉवेल ने 2 विकेट झटके। शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

क्रिस गेल के बाद T20 में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कीरोन पोलार्ड (दैनिक भास्कर)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम बुधवार (4 मार्च) को श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में हासिल किया। इस मुकाम को हासिल करने के साथ ही उन्होंने एक दूसरे रिकॉर्ड में क्रिस गेल की बराबरी भी कर रही है। पोलार्ड, क्रिस गेल के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। क्रिस गेल ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में 15 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेली। 34 रनों की पारी खेलते ही पोलार्ड 10 हजार टी-20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले पोलार्ड के 499 टी-20 मैचों में 9966 रन दर्ज थे। पोलार्ड ने इस एक ही मैच में 500 टी20 मैच और 10 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया।