क्रिकेट राउंडअप: 08/03/20– Women World T20: इतिहास रचने उतरेगा भारत, प्रसाद का बयान-धोनी पर हो चुका है फैसला

क्रिकेट राउंडअप: 08/03/20– Women World T20: इतिहास रचने उतरेगा भारत, प्रसाद का बयान-धोनी पर हो चुका है फैसला

Harmanpreet Kaur Australia India Women

महिला विश्व कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनी ने माना कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अगर भारत चैम्पियन बना तो इससे क्रिकेट के जुनूनी देश में नयी शुरुआत हो सकती है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

Women World T20: आज इतिहास रचने उतरेगा भारत, सामने सर्वाधिक चार बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (अमरउजाला)

हरमनप्रीत कौर की टीम ने 11 साल में पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास तो रच ही दिया है। लेकिन अब टीम की नजरें महिला दिवस पर विश्व चैंपियन बनकर भारतीय महिला क्रिकेट का नया अध्याय लिखने की है। चार बार की रिकॉर्ड विजेता ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टूर्नामेंट का दमदार आगाज करने वाली भारतीय टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने की राह में फिर मेजबान टीम ही है। लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को हरा देने से भारत का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस फाइनल मुकाबलों को लेकर भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा है। यहां उसने इस प्रतिद्वंद्वी के विरूद्ध अपने देश से अधिक मैच जीते हैं। दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में अब तक 8 टी-20 हुए हैं, जिसमें से दोनों ने चार-चार जीते हैं। इस तरह से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में सक्सेस रेट 50 प्रतिशत है। वहीं घरेलू जमीन पर भारत ने सात मैचों में से केवल 1 जीता हैं और 6 हारे हैं।

वसीम जाफर ने लिया संन्यास , रिकॉर्ड्स ने बनाया उन्हें घरेलू क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर (जागरण)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को हर तरह की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से अधिक रन बनाए हैं। यहां तक कि भारत में खेली जाने वाली मल्टी डेज क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वसीम जाफर को यदि घरेलू क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाए तो बुरा नहीं होगा, क्योंकि जिस प्रकार सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रनों का अंबार लगाया है। उसी प्रकार डोमेस्टिक क्रिकेट में वसीम जाफर ने शतक पर शतक और रनों का पहाड़ खड़ा किया हुआ है। दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकेट की हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “मेरे पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक दिन देश की टीम का प्रतिनिधित्व करे और मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैंने उनके सपने को पूरा किया।” संन्यास का निर्णय करने के बाद वसीम जाफर ने कहा है, “मैं बीसीसीआइ, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है कि मैंने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया।” जाफर ने 24 साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली है। 42 साल के वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सीजन में भी कई मैचों में हिस्सा लिया था। वसीम ने 260 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 19410 रन 50.67 के औसत से बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर ने 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन था।

पीसीबी चीफ ने भी माना- पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप टूर्नामेंट (आजतक)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ एहसान मनी ने शनिवार को कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इस साल के आखिर में तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार से मनी ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का समर्थन किया, जिन्होंने कहा था कि यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा। एहसान मनी ने हालांकि कुछ दिन पहले गांगुली के इस बयान पर असहमति जताई थी कि भारत सुरक्षा वजहों से पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है और इसलिए एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। मनी ने शनिवार को हालांकि अपनी पिछली टिप्पणी से ठीक विपरीत बयान दिया। उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘हमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के एसोसिएट सदस्यों के हितों को ध्यान में रखना होगा। हम पाकिस्तान में टूर्नामेंट के मेजबानी करने को लेकर अड़े नहीं रह सकते हैं, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान आने को तैयार नहीं है। विकल्प यही है कि इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा, लेकिन इस पर एसीसी को निर्णय करना है।’

पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद बोले- धोनी के भविष्य पर फैसला लिया जा चुका है (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद का कार्यकाल तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इस दौरान उन्होंने कुछ विवादित फैसले लिए, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई। उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली की कप्तानी का ट्रांजिशन फेज बहुत आराम से निकल गया। प्रसाद के कार्यकाल में महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छोड़ी थी। प्रसाद ने धोनी के भविष्य को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया। मिड-डे को दिए इंटरव्यू में जब प्रसाद से धोनी के भविष्य को लेकर प्रश्न किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘एमएस अपने भविष्य को लेकर एकदम स्पष्ट हैं, जो वो मुझे और टीम प्रबंधन को बता भी चुके हैं। मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि यह कॉन्फिडेंशियल है। यह अच्छा रहेगा कि जो भी उनके, सिलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजेमेंट के बीच तय हुआ है वो यहीं तक रहे।’

अगर भारत बना महिला टी20 चैम्पियन तो खेल में आयेगा बड़ा बदलाव – ब्रेट ली (इंडिया टीवी)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि रविवार को खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप फाइनल में वह अपनी टीम का समर्थन करेंगे मगर यदि भारत चैम्पियन बना तो इससे क्रिकेट के जुनूनी देश में नयी शुरुआत हो सकती है। ली ने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा,‘‘एक ऑस्ट्रेलियाई के तौर पर मैं चाहूंगा कि मेग लैनिंग की टीम चैम्पियन बनें। लेकिन अगर भारत पहली बार चैम्पियन बनता है तो पहले से ही इस खेल के जुनूनी देश में महिला क्रिकेट को लेकर कई बदलाव आ सकता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘जिस प्रकार की नयी प्रतिभा इस खेल में आ रही है उसे देखते हुए यह बड़ी शुरुआत हो सकती है।’’ इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि आस्ट्रेलिया को 16 साल की भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली शर्मा से निपटने के तरीके को ढूंढना होगा। उन्होंने कहा,‘‘भारत के पास शेफाली के रूप में विश्व क्रिकेट की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी में से एक है। आस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए उसे सस्ते में निपटाना होगा।’’ ली ने कहा,‘‘मैं इस सलामी बल्लेबाज से काफी प्रभावित हूं। यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वह केवल 16 साल की है। वह जिस प्रकार से गेंद पर प्रहार करती है उससे उसका आत्मविश्वास और क्षमता दिखती है।