क्रिकेट राउंडअप: 04/03/20– BCCI ने चयनकर्ता पद के लिए प्रसाद सहित 5 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा, अगरकर का पत्ता कटा

क्रिकेट राउंडअप: 04/03/20– BCCI ने चयनकर्ता पद के लिए प्रसाद सहित 5 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा, अगरकर का पत्ता कटा

India BCCI contracts Virat Kohli Rohit Sharma, Jasprit Bumrah

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ता के चुनाव के लिए पांच खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा वयक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने। भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। अब कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हमें युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड में करारी हार के बाद एमएसके प्रसाद कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए हैं। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

BCCI ने चयनकर्ता पद के लिए प्रसाद समेत पांच खिलाड़ियों को भेजा बुलावा, अगरकर का पत्ता कटा (अमरउजाला)

राष्ट्रीय चयनकर्ता के चुनाव के लिए बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। मंगलवार को मुंबई में हुई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक में राष्ट्रीय चयनसमिति के दो पदों को भरने के लिये पांच उम्मीद्वारों का साक्षात्कार करने का निर्णय लिया गया। इन पांच नामों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं। पूर्व भारतीय आर पी सिंह, क्रिकेटर मदन लाल और सुलक्षणा नाइक वाली समिति ने 44 आवेदनों की जांच करने के बाद पांच उम्मीद्वारों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का निर्णय लिया। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, ‘उन्होंने वेंकटेश प्रसाद, पूर्व स्पिनर सुनील जोशी, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने एल शिवरामाकृष्णन, पूर्व मध्यम गति के गेंदबाज हरविंदर सिंह और पूर्व स्पिनर राजेश चौहान को बुधवार को होने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया भेजा।’ जबकि पांच नामों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम नहीं शामिल है हालांकि उन्होंने भी उपरोक्त पद के लिए आवेदन किया था। गौरतलब है कि एमएसके प्रसाद और उनके साथी गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह पर नये चयनकर्ताओं का चुनाव किया जाएगा।

तमीम इकबाल ने खेली ODI करियर की सबसे बड़ी पारी, बांग्लादेश को मिली चार रन से जीत (जागरण)

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने जिम्बाब्वे के विरूद्ध दूसरे वनडे मैच में अपनी टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। तमीम बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने। दिलचस्प बात ये रही कि इस मैच में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और अपनी टीम के लिए एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही वो बांग्लादेश की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने के गौरव भी हासिल कर लिया। तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले तमीम ही इस टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज थे। तमीम ने इस मैच में 136 गेंदों पर 158 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 20 चौके व 3 छक्के लगाए। इससे पहले तमीम का वनडे में बेस्ट स्कोर 154 रन था। अब उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तमीम के वनडे करियर का यह 12वां शतक रहा।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 : सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया (आजतक)

भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होगा। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इसी दिन इसी मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल होगा। भारत ने ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में स्थान बनाया है वहीं इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही और तय कार्यक्रम के अनुसार उसे अब सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला सोमवार को न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो गया था, मगर ग्रुप-बी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले के साथ होने वाला था। इन दोनों टीमों का मैच एक भी गेंद फेके जाने से पहले रद्द हो गया और इस प्रकार दोनों टीमो को एक-एक अंक मिले। इस एक अंक के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम सात अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई। इंग्लैंड के छह अंक हैं। वहीं भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने सभी 4 मैच जीतकर कुल 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में स्थान बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 जीत के साथ 6 अंक हासिल किए हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका ने तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ कुल सात अंक जुटाए हैं। इंग्लैंड के चार मैचों से छह अंक हैं।

ईशांत और शमी की बढ़ती उम्र पर बोले कोहली – युवा गेंदबाजों को तैयार करना होगा (भास्कर)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा हमें युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करना होगा। जिससे कि वे भविष्य में योगदान दे सकें। 26 साल के जसप्रीत बुमराह के कई सालों तक तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। मगर 31 साल के ईशांत और 29 साल के मोहम्मद शमी पहले ही खेल के टॉप पर पहुंच चुके हैं। उमेश यादव इस साल 33 के हो जाएंगे। कोहली ने कहा, ‘यह खिलाड़ी अब युवा नहीं होने वाले। इसलिए हमें जागरूक रहना होगा। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो उनका स्थान ले सकें।’ ईशांत का रिहैब अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण चोट दोबारा उभर आई। पिछले दो साल से शमी भी काफी गेंदबाजी कर रहे हैं। कोहली ने कहा, ‘हमें यह पहचान करने की आवश्यकता है कि अगले तीन-चार खिलाड़ी कौन होंगे, जो इस स्तर को कायम रख सकें। आप नहीं चाहते हैं कि यदि अचानक कोई बाहर हो जाए तो उसकी कमी महसूस हो।’ कोहली ने कहा, ‘सैनी मैनेजमेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा दो या तीन और खिलाड़ियों पर हमारी नजर है।’

NZ vs IND: विराट कोहली के बचाव में आए MSK प्रसाद, कहा- वह भी इंसान हैं (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड में करारी हार के बाद एम एस के प्रसाद कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज को 5-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज में 0-3 और टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड में विराट कोहली की बल्लेबाजी फ्लॉफ रही। सीरीज के बाद विराट कोहली की फॉर्म और उनके व्यवहार को लेकर आलोचना की जा रही है, मगर एम एस के प्रसाद कप्तान के बचाव में उतरे हैं। एम एस के प्रसाद ने कहा, ”हम उस दिग्गज के बारे में बात कर रहे हैं, जो पिछले कई सालों से रन मशीन है।” उन्होंने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी एक इंसान हैं, उनके लिए भी एक सीरीज ऐसी हो सकती है, जिसमें वह परफॉर्म ना कर पाएं। एक सीरीज उनके खिलाफ नहीं जा सकती क्या? वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।” बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे की नाकामी के बाद सलाह दी है। कपिल देव का मानना है कि न्यूजीलैंड में विराट कोहली के जूझने की वजह प्रतिक्रिया देने की क्षमता (रिफ्लैक्स) में कमी हो सकती है। भारतीय कप्तान को आयु से जुड़े मुद्दों से उबरने के लिए अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 31 साल के कोहली 9.50 के औसत से सिर्फ 38 रन बना पाए। इससे पहले सीमित ओवरों की सीरीज में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 180 रन बनाए, जिससे ये दौरा उनके लिए भुलाने वाला अनुभव रहा।