क्रिकेट राउंड-अपः 09/10/2019 – गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए नहीं है अब कोई चुनौती, कोहली ने बताई वजह

क्रिकेट राउंड-अपः 09/10/2019 – गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए नहीं है अब कोई चुनौती, कोहली ने बताई वजह

Virat Kohli India Test

बीते कुछ सालों से टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही है। मैच घरेलू पिचों पर हों या फिर विदेशी पिचों पर, भारतीय गेंदबाज अपनी तेज और स्पिन गेंदबाजी के मिश्रण के साथ दुनिया भर में कामयाब हुए हैं।

विराट कोहली ने खोला टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज, बताई ये सच्चाई (दैनिक जागरण)

टेस्ट मैच में 20 विकेट निकालना अब टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए कोई चुनौतीभरा काम नहीं लगता। विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से मात दी। इस जीत के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की कामयाबी का राज साझा किया। घरेलू सपाट पिचों पर भारतीय तेज गेंदबाजों की कामयाबी का राज बताते हुए कोहली ने कहा, मैं मानता हूं कि हमारे तेज गेंदबाज पिछले दो साल में अपने व्यवहार और मानसिक स्थिति में जो बदलाव लाए हैं वो शानदार है। अगर तेज गेंदबाज मैदान से बाहर आते हैं तो फिर ऐसा लगता है कि यह सारा काम अब स्पिनरों को ही करना होगा। ऐसे में अंतिम एकादश में उन्हें खिलाना न्यायसंगत नहीं है। अब वे भारत में भी अपना योगदान देने की कोशिश करते हैं।

PAK vs SL: उमर अकमल के माथे पर लगा कभी न छूटने वाला कलंक, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड (न्यूज स्टेट)

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 35 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भनुका राजपक्षे के 77 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19 ओवर में 147 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या से खफा क्रिकेट फैन्स ने कहा- अहंकार तुम्हें ले डूबेगा (आज तक)

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए हैं। पंड्या ने दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को उनके जन्मदिन पर जिस अंदाज में बधाई दी है, उस पर वह ट्रोल हो रहे हैं। जहीर सोमवार को 41 साल के हो गए और हार्दिक ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जन्मदिन मुबारक हो जैक…मुझे उम्मीद है आप भी गेंद को मैदान से बाहर मारेंगे, जैसे कि मैंने यहां किया।’ हार्दिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक घरेलू मैच में जहीर की गेंद पर छक्का मार रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई पंड्या..विनम्र बनो, मूर्ख नहीं।’

फुटबॉल चैरिटी मैच में एमएस धोनी संग खेले लिएंडर पेस (नवभारत टाइम्स)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस खेल के मैदान पर एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए। इन दोनों खिलाड़ियों का एक साथ खेलना इसलिए भी खास है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी वह खेल नहीं खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने अपनी-अपनी खास पहचान कायम की है। दोनों यहां एक साथ फुटबॉल का मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी यहां हुए एक चैरिटी मैच के लिए फुटबॉल खेला। एमएस धोनी की ब्रैंडिंग का कामकाज देखने वाली कंपनी रहिती स्पोर्ट्स ने सोमवार को एक इस मैच की कुछ तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में धोनी और लिएंडर पेस फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।

पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस ने लिया पंगा तो हरभजन सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- अंग्रेजी सीखकर आओ (न्यूज 18 हिंदी)

दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्‍त राष्‍ट्र में दिए भाषण की आलोचना की थी। उन्‍होंने कहा था कि खान ने अपने भाषण में नफरत की बातें की और धमकियां दीं। हरभजन ने कहा था कि इमरान खान के भाषण में खूनखराबे और आखिरी दम तक लड़ने जैसी बातों से भारत व पाकिस्‍तान के बीच दुश्‍मनी ही बढ़ेगी। पाकिस्‍तान एक्‍ट्रेस वीना मलिक ने भज्‍जी के ट्वीट पर ऐतराज जताया। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान ने अपने भाषण में शांति की बात की थी। साथ ही उन्‍होंने हरभजन को अंग्रेजी सीखने को भी कह दिया। भारतीय क्रिकेटर भी पलटवार में पीछे नहीं रहा और उन्‍होंने वीना मलिक को करारा जवाब दिया। हरभजन ने मलिक की अंग्रेजी की खामियों को बताते हुए अगली बार से अंग्रेजी पढ़कर आने को कह दिया।