क्रिकेट राउंड-अपः 09/05/2019- दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराया

क्रिकेट राउंड-अपः 09/05/2019- दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराया

Shreyas Iyer IPL 2019 12 Delhi Capitals DC

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में अब तीन टीमें बची हैं। 8 मई को एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स को अब दूसरे क्वॉलिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना होगा। जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

दिल्ली पहली बार नॉकआउट मुकाबले में जीता, अब CSK से होगा मुकाबला (लाइव हिन्दुस्तान)

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के अर्धशतक और ऋषभ पंत की तूफानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक एलिमिनेटर में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दिल्ली पहली बार नॉकआउट मुकाबले में जीता है। इससे पहले चार बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिट्लस क्वॉलिफायर-2 में पहुंच गई है। इसी मैदान पर अब 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स का सामना महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। सनराइजर्स के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने पृथ्वी (56) और पंत (49) की पारियों की बदौलत 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की। पृथ्वी ने 38 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे जबकि पंत की 21 गेंद की पारी में पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे। हैदराबाद की ओर से राशिद खान (15 रन पर दो विकेट), खलील अहमद (24 रन पर दो विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।

हार्दिक की खुद से तुलना पर ऐसा बोले कपिल देव (आजतक)

हार्दिक पांड्या की अक्सर कपिल देव से तुलना की जाती रही है। भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने इस बारे में कहा, ‘आपको हार्दिक पांड्या पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। वो बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलने दीजिए। मुझे किसी की तुलना किसी से करना पसंद नहीं है। इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है।’ पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि युवा और अनुभव के संयोजन तथा महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण भारत तीसरी बार विश्व कप जीत सकता है। विश्व कप 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होगा जिसमें दस टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर भिड़ेंगी।

एलिमिनेटर मैच से पहले हैदराबाद को मिला वॉर्नर का साथ, टीम को दिया ये खास संदेश (अमर उजाला)

दोनों टीमों में जो जीतेगा वो दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई से भिड़ेगा। दोनों ही टीमें अपने मुख्य खिलाड़ी के बगैर खेलने उतरेंगी। हैदराबाद की टीम जहां अपने दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जोनी बेयरस्टो की कमी को महसूस करेंगे वहीं दिल्ली को भी अपने तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाड़ा की कमी खलेगी। विशाखापत्तनम में होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत लगाएंगी और जीत कर टूर्नामेंट के फाइनल के करीब पहुंचना चाहेंगी। हालांकि मैच से पहले ही हैदराबाद की टीम को वॉर्नर का साथ मिला है जो जरुर उनकी टीम का मनोबल बढ़ाने में मदद करेगा। ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ऑरेंज आर्मी (हैदराबाद) को शुभकामनाएं दी हैं।

ENG vs PAK: इंग्लैंड-पाकिस्तान पहला वनडे बारिश के कारण हुआ रद्द (टाइम्स नाउ)

विश्व कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आखिरी वनडे सीरीज खेलने उतरी लेकिन दोनों टीमों के बीच दर्शक कांटे के मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, इंद्र देवता ने मैच के बीच में ऐसा खलल डाला कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। अभी पाकिस्तान की पारी का सिर्फ 19वां ओवर ही चल रहा था कि बारिश आ गई और मैच को रोक देना पड़ा। इसके बाद बारिश नहीं रुकी और अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। अब सीरीज का दूसरा मैच 11 मई को साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ जब पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान सिर्फ 3 रन बनाकर ‘वंडर किड’ जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया। बाबर आजम सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने।

ओपनिंग करते हुए लगातार चार मैचों में चार शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास (दैनिक जागरण)

वेस्टइंडीज, आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच इस वक्त ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए शाई होप ने 109 रन की पारी खेली। इस मैच में हालांकि कैरेबियाई टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शाई होप ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक नया इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ लगाए अपने शतक के बाद वो दुनिया के पहले ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लगातार चार मैचों में चार शतक लगाए हैं। इसी सीरीज में पहले भी आयरलैंड के खिलाफ शाई होप ने ओपनिंग करते हुए 170 रन की पारी खेली थी। शाई होप ने इन दोनों मैच से पहले वर्ष 2018 में भी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में ओपनिंग करते हुए शतक लगाए थे और उसके बाद इस ट्राई सीरीज के लगातार दो मैचों में उन्होंने शतकीय पारी खेली। यानी उन्होंने ओपनिंग करते हुए लगातार चार मैचों में शतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2018 के दूसरे वनडे में उन्होंने ढ़ाका में नाबाद 146 जबकि तीसरे मैच में नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।