क्रिकेट राउंड-अपः 09/06/2019- वर्ल्डकप के चैंपियन्स ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग, विराट ब्रिगेड ने कसी कमर

क्रिकेट राउंड-अपः 09/06/2019- वर्ल्डकप के चैंपियन्स ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग, विराट ब्रिगेड ने कसी कमर

India Australia 2019 Virat Kohli MS Dhoni Rohit Sharma Jasprit Bumrah Glenn Maxwell

तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस मैच के परिणाम को जानने की जितनी रोचकता प्रशंसकों में होगी, उतनी ही महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी रोचकता बनी रहेगी।

IND vs AUS: संडे ब्लॉकबस्टर में भारत के सामने ‘खतरनाक’ कंगारू (नवभारत टाइम्स)

वनडे के आंकड़ें हों या फिर वर्ल्ड कप के, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर भारी ही नजर आती है। लेकिन आज जब वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पलड़ा भारत की ही भारी नजर आएगा। अपने पहले मैच में हालांकि साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को आसानी से मात देने वाली टीम इंडिया को पांच बार की चैंपियन इस खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई टीम से पार पाने के लिए पूरी रणनीतिक तैयारी के साथ मैदान पर जाना होगा। उसे खासकर अपने बोलिंग कॉम्बिनेशन पर लेकर अच्छी माथापच्ची करनी होगी। यह तय करना होगा कि वह दो रिस्ट स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे या फिर तीन स्पेशलिस्ट पेसर्स के साथ। विरोधी खेमे में दो करिश्माई बल्लेबाजों स्मिथ और वॉर्नर की मौजूदगी को देखते हुए भारत ओवल की पिच और मौसम को देखकर अपनी अंतिम एकादश में बदलाव कर सकता है।

VIDEO: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आर्चर की गेंद से गिल्ली भी उड़ी और छक्का भी लगा (अमर उजाला)

क्रिकेट वर्ल्ड कप के 10वें दिन इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच के दौरान एक अनोखी घटना घटी। मैच में जहां इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही लूटी तो वहीं जोफ्रा आर्चर ने भी अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को चौंकाया। आर्चर ने इंग्लैंड की तरफ से इसी साल आयरलैंड के खिलाफ खेलना शुरू किया और देखते-देखते अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में छा गए। बांग्लादेश के खिलाफ भी जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 8.5 ओवर में दो मैडेन के साथ 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मैच के दौरान आर्चर की गेंद पर एक ऐसा अनोखी घटना घटी जिसे देखकर ICC भी हैरान रह गया। दरअसल चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर आर्चर ने 153 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसपर बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार पूरी तरफ से चूक गए और बोल्ड हो गए। इतना ही नहीं गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो स्टंप से टकराकर विकेटकीपर के ऊपर से सीधा बाउंड्री के बाहर चली गई।

World Cup 2019: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोटिल राशिद खान मैच से बाहर (दैनिक जागरण)

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर राशिद खान के रूप में अफगानिस्तान को ये झटका लगा है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से अफगानिस्तान टीम के उपकप्तान राशिद खान इस मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल, अफगानिस्तान की पारी के 34वें ओवर में राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे। राशिद खान ने लौकी फर्गसन की एक लोअर बाउंसर को छोड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हेल्मेट में लगकर विकेट में जा लगी। इस तरह राशिद खान बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन फर्गसन की ये बाउंसर काफी तेज थी जिसकी धमक राशिद को लगी। सिर में गेंद लगने के बाद राशिद खान असहज नज़र आए तो न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ियों ने उनका हाल चाल पूछा तो वे आराम करने के बाद मैदान से बाहर चले गए क्योंकि वे आउट हो चुके थे। 45 मिनट के आराम के बाद उनकी इस चोट का टेस्ट हुआ तो वे उसमें असफल हो गए। इस तरह उन्हें अब पूरे मैच से बाहर बैठना पड़ेगा क्योंकि उन्हें आराम की जरूरत है।

भारत के खिलाफ विकेट लेने का जश्न अलग तरह से मनाना चाहती है पाक टीम; पीसीबी ने मंजूरी नहीं दी (दैनिक भास्कर)

विश्व कप क्रिकेट 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक अहम मैच खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान टीम चाहती है कि वो टीम इंडिया के गिरने वाले विकेटों का जश्न अलग अंदाज में मनाए। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इसकी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के खेल पत्रकार साज सादिक ने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है। बता दें कि 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे में टीम इंडिया ने सैनिकों जैसे कैप पहने थे। तब पाकिस्तान में इसकी आलोचना हुई थी। इस विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी ने ‘बलिदान बैज’ लोगो वाले ग्लव्स पहने थे। आईसीसी ने अब ये लोगो हटाने को कह दिया है। साज सादिक ने एक ट्वीट में कहा, “सरफराज और उनके साथी खिलाड़ी भारत के खिलाफ मुकाबले में विकेटों का जश्न ‘अलग’ तरह से मनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पीसीबी से मंजूरी मांगी थी। लेकिन बोर्ड ने इसकी इजाजत नहीं दी। पीसीबी ने साफ कह दिया है कि खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान टीम मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया द्वारा पहने गए सेना के कैप का जवाब देना चाहती थी।”

वर्ल्ड कप 2019: जेसन रॉय ने पहले गेंदबाज़ों और फिर अंपायर को किया चित (बीबीसी हिंदी)

वर्ल्ड कप में एक शतक पूरा करने की ख़ुशी कैसी होती है? बल्लेबाज़ तरह-तरह से जश्न मनाते हैं पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय के साथ कुछ अजीब हुआ। शनिवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जेसन रॉय ने अपने करियर की नौवीं सेंचुरी बनाई और इसी क्रम में कुछ ऐसा हुआ कि वो अंपायर जोएल विल्सन से बुरी तरह टकरा गए। टक्कर इतनी तेज़ थी कि जेसन के संभालने से पहले ही विल्सन ज़मीन पर गिर पड़े। ज़ाहिर है जो कुछ हुआ वो जितना अप्रत्याशित जेसन रॉय और अंपायर जोएल विल्सन के लिए था, उतना ही दर्शकों के लिए। विल्सन के गिरते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को उठकर खड़े होते, चिल्लाते और हंसते हुए देखा गया। इसके बाद देर तक ट्विटर पर भी देर तक यह ‘टकराव’ छाया रहा। हालांकि विल्सन के गिरते ही जेसन रुके और उन्होंने अंपायर को सहारा देकर उठाया और उनका हाल पूछा। इसके बाद मेडिकल टीम ने भी जोएल विल्सन की जांच की और पाया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।