क्रिकेट राउंड-अपः 09/01/2020- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रहाणे और पुजारा खिसके नीचे, बीबीएल में एक दिन में दो हैट्रिक

क्रिकेट राउंड-अपः 09/01/2020- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रहाणे और पुजारा खिसके नीचे, बीबीएल में एक दिन में दो हैट्रिक

Virat Kohli India

आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा नीचे खिसक गए हैं। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

टेस्ट रैंकिंग में विराट बेस्ट बल्लेबाज, नीचे खिसके रहाणे और पुजारा (हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इन दोनों टेस्ट मैचों का असर बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी ज्यादा पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालांकि अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे और सिडनी टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर को भी सिडनी टेस्ट में सेंचुरी जड़ने का फायदा मिला है। वॉर्नर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 904 प्वॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नील वैगनर (852 अंक) और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (830 अंक) से आगे टॉप पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मार्च 2018 में हासिल अपनी पिछली करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर कब्जा जमाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 15 विकेट चटकाए।

BBL में एक ही दिन में दो हैट्रिक, राशिद के बाद राउफ ने किया कमाल (क्रिकबज)

बिग बैश लीग (बीबीएल) में 8 जनवरी (बुधवार) को दो मैच खेले गए। दोनों ही मैचों में हैट्रिक देखने को मिली। राशिद खान ने एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से हैट्रिक ली, तो वहीं मेलबर्न स्टार्स की ओर से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने हैट्रिक ली। राउफ ने अपनी गेंदबाजी से अभी तक काफी प्रभावित किया है। हैरिस ने चार मैचों में अभी तक 13 विकेट ले लिए हैं। सिडनी थंडर के खिलाफ राउफ ने लगातार तीन गेंद पर मैथ्यू गिल्क्स, कैलम फर्गसन और डेनियल सैम्स का विकेट लिया। बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राउफ की हैट्रिक का वीडियो शेयर किया गया है। राउफ अपनी गेंदबाजी के अलावा दो और बातों के लिए काफी चर्चा में रहे हैं। राउफ ने जिस मैच में पांच विकेट लिए थे, उसके बाद अपनी मैच बॉल स्टेडियम के एक हिन्दुस्तानी सिक्योरिटी गार्ड को दे दी थी। इसके अलावा उनका ‘गला काट’ सेलिब्रेशन भी काफी चर्चा में रहा, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी।

लुईस ने दिखाया दम, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को हराया (अमर उजाला)

सलामी बल्लेबाज एविन लुईस एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनके नाबाद 99 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने मंगलवार को यहां केनसिंगटन ओवल में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज लुईस ने 99 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के मारे। आयरलैंड को 180 रन पर ढेर करने के बाद वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की। लुईस के पास अपना तीसरा एकदिवसीय शतक जड़ने का मौका था। स्कोर बराबर हो चुके थे और लुईस को शतक के लिए पांच रन की जरूरत थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बैरी मैकार्थी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारा, लेकिन चार रन ही जुटा सके। आयरलैंड की ओर से आफ स्पिनर सिमी सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाए।

KKR टीम के खिलाड़ी क्रिस ग्रीन पर लगा बैन (दैनिक जागरण)

कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन के लिए लिए ऑस्ट्रेलिया के एक युवा स्पिन गेंदबाज क्रिस ग्रीन को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। इसी खिलाड़ी पर अब बैन लग गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस ग्रीन को 90 दिनों के लिए गेंदबाजी करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलने वाले क्रिस ग्रीन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते अगले तीन महीने के लिए गेंदबाजी कराने से बैन कर दिया गया है। बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस फैसले को सुनाया तो उसके बाद सिडनी थंडर्स टीम ने इसी दिन हुए मैच से क्रिस ग्रीन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। क्रिस ग्रीन पर ये बैन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। ऐसे में वे अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं करा पाएंगे।

BCCI ने शुभमन गिल पर ठोका जुर्माना, अंपायर से लिया था पंगा (आजतक)

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर दिल्ली के खिलाफ पिछले सप्ताह मोहाली में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली के सीनियर बल्लेबाज ध्रुव शोरे पर भी BCCI ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह घटना मैच के पहले घंटे में घटी, जब पंजाब के बल्लेबाज गिल ने आउट दिए जाने पर मैदानी अंपायर मोहम्मद रफी के साथ तीखी बहस की। रफी ने दूसरे अंपायर पश्चिम पाठक से सलाह मशविरा करने के बाद फैसला बदल दिया। इससे दिल्ली की टीम खफा हो गई और शोरे ने ‘वॉकआउट’ की धमकी दे दी जिसके कारण कुछ देर तक खेल रुका रहा। भारत ए टीम के कप्तान ने सुबोध भाटी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने के बाद क्रीज छोड़ने से इनकार कर दिया।