क्रिकेट राउंड-अपः 09/12/2019- वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया, सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर

क्रिकेट राउंड-अपः 09/12/2019- वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया, सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर

Virat Kohli Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज ने सीरीज का दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है।

बेहतरीन खेल के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया (हिन्दुस्तान)

वेस्टइंडीज ने रविवार (8 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराया। भारत ने सात विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टडंडीज ने सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाबाद 67 रन की बदौलत 18.3 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अब 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और निर्णायक मैच 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। एविन लुईस (40) और शिमरोन हेटमायर (23) ने भी तेजतर्रार पारी खेली। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। भारतीय बल्लेबाजों इस मैच में निराश किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शिवम दुबे ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 30 गेंदों 54 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए। दूसरा सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (22 गेंदों पर नाबाद 33) का रहा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली का पहला रिएक्शन (लाइव हिन्दुस्तान)

लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (8 दिसंबर) को ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया। इस हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि नंबर काफी बातें कह देते हैं। नंबर वह सब बातें भी कहते हैं, जो दिखाई नहीं देती। इस जीत के बाद विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बढ़त ले ली थी। अब मुंबई में खेला जाने वाला आखिरी मैच निणार्यक बन गया है। मैच हारने के बाद विराट कोहली ने पहला रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से बल्लेबाजी के दौरान हम 16 ओवर तक अच्छे थे, लेकिन आखिर के चार ओवर में हमने सिर्फ 30 रन बनाए। हमें इस तरफ फोकस करने की जरूरत है।’ शिवम दुबे की पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिवम की शानदार पारी की वजह से हम 170 का आंकड़ा छू पाए। कप्तान ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाज की। लेकिन हमने काफी खराब फील्डिंग की। ऐसे में कितने भी रन बना लो, वह काफी नहीं है। पिछले दो मैचों में हम फील्डिंग के मामले में काफी खराब रहे हैं। हमने एक ही ओवर में दो कैच छोड़े। सोचिए अगर एक ही ओवर में वह दोनों विकेट गिर जाते तो।’

कश्मीर के युवाओं के लिए ये काम करना चाहते हैं क्रिकेटर इरफान पठान (अमर उजाला)

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान कश्मीर के युवाओं को विश्व पटल पर देखना चाहते हैं। इसके लिए वे उन्हें क्रिकेट की मुख्य धारा में लाने की कोशिश में जुटे हैं। देहरादून पहुंचे पठान ने अपने मन की बात मीडिया से कही। उनका कहना है कि कश्मीर के युवा क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में दो युवाओं ने अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। आने वाले दिनों में खिलाड़ी भारतीय टीम से भी खेलते नजर आएंगे। कश्मीर के युवा अब क्रिकेट में अपना भविष्य देखने लगे हैं और क्रिकेट उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने में अहम साहित हो सकता है। इरफान देहरादून में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली जम्मू कश्मीर टीम के साथ पहुंचे हैं। इरफान पठान ने रविवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी (गुनियाल) में मीडिया से कहीं। इरफान ने कहा कि अभी तक क्रिकेट में जम्मू कश्मीर का कहीं नाम नहीं होता था, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों में यहां के युवा क्रिकेट में पहचान बना रहे हैं। यहां के युवा घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक महीने पूरे क्षेत्र में क्रिकेट गतिविधियां नहीं हो सकीं। यह समय क्रिकेटरों के लिए काफी मुश्किल समय रहा। हालांकि, हालात सामान्य होने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

‘धोनी’ बनकर वापसी चाहते हैं कार्तिक, कप्तानी को लेकर ऐसा कहा (दैनिक जागरण)

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय अपनी तमिलनाडु की टीम के साथ रणजी ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार हैं। इस बीच दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में भी वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। कार्तिक इस बार महेंद्र सिंह धोनी की तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं और टीम में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। रणजी ट्रॉफी के मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने ये भी खुलासा किया है कि उन्होंने तमिलनाडु टीम की कप्तानी क्यों छोड़ी? विजय हजारे ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम को बतौर कप्तान फाइनल तक का सफर तय कराने वाले कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि अब वे रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वे टीम का हिस्सा रहेंगे, लेकिन कप्तानी युवा विजय शंकर करेंगे। कार्तिक ने कहा है कि अगले 3-4 साल में वे और टीम मैनेजमेंट तमिलनाडु को काफी आगे देखना चाहते हैं।

शिवम दुबे के छक्कों से डर गए पोलार्ड, फेंकने लगे वाइड गेंदें (आजतक)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा प्रयोग किया और अपनी जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए 26 साल के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को भेज दिया। शिवम दुबे ने इस बड़े मौके का फायदा उठाते हुए 30 गेंदों में 54 रन ठोक डाले। शिवम दुबे की पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपना पांचवां ही टी-20 मैच खेल रहे शिवम दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टी-20 फॉर्मेट के उस्ताद माने जाने वाले कीरोन पोलार्ड को भी डरा दिया। भारत की पारी के 9वें ओवर में कीरोन पोलार्ड गेंदबाजी के लिए आए। पोलार्ड ने इस ओवर में 26 रन लुटा दिए। उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे से वह इतना घबरा गए कि तीन वाइड गेंदें फेंक दी और तीन छक्के भी खा बैठे। भारत के इस युवा बल्लेबाज ने इस तरह अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि शिवम दुबे IPL में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं। शिवम दुबे ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.19 की औसत से 1012 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।