क्रिकेट राउंड-अपः 09/04/2020- बेन स्टोक्स चुने गए विजडन लीडिंग क्रिकेटर, शोएब अख्तर ने रखा भारत vs पाकिस्तान ODI सीरीज का प्रस्ताव

क्रिकेट राउंड-अपः 09/04/2020- बेन स्टोक्स चुने गए विजडन लीडिंग क्रिकेटर, शोएब अख्तर ने रखा भारत vs पाकिस्तान ODI सीरीज का प्रस्ताव

Ben Stokes England Australia 2019 Ashes Headingley

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के पिछले तीन साल से चले आ रहे दबदबे को खत्म करके बुधवार (8 अप्रैल) को वर्ष 2020 के लिए विजडन का विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड) का सम्मान हासिल किया। विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने 2020 के अपने संस्करण में 2019 के प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को यह सम्मान दिया, जो इससे पहले तीन वर्षों तक लगातार कोहली को मिल रहा था। पढ़ें क्रिकेट की पांच बड़ी खबरें-

स्टोक्स ने खत्म किया विराट का वर्चस्व, चुने गए विजडन ‘लीडिंग क्रिकेटर’ (हिन्दुस्तान)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स विजडन क्रिकेट के अलमानैक के 2020 के एडिशन में ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ चुने गए हैं। स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा स्टोक्स ने एशेज सीरीज में हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारी भी खेली थी। पिछले लगातार तीन साल से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ चुना जा रहा था। विजडन क्रिकेट अलमानैक ने 2020 के अपने एडिशन में 2019 के प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को यह सम्मान दिया जो इससे पहले तीन सालों तक लगातार कोहली को मिल रहा था। भारत के स्टार बल्लेबाज को 2016, 2017 और 2018 में लगातार तीन बार विजडन ने साल का अपना ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ चुना था जो कि रिकॉर्ड है। इस बार हालांकि विजडन की क्रिकेटरों की लिस्ट में कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया।

कोविड-19: अख्तर ने रखा भारत vs पाकिस्तान सीरीज का प्रस्ताव (लाइव हिन्दुस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का प्रस्ताव रखा। अख्तर ने कहा कि इस सीरीज के जरिए कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ जंग में फंड रेज किया जाए, जिससे दोनों देशों के लोगों की मदद की जा सके। इन दोनों टीमों के बीच 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमें इसके बाद से महज आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हैं। अख्तर ने कहा, ‘इस मुश्किल की घड़ी में मैं भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का प्रस्ताव रखता हूं। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देशों के लोग इस सीरीज आउटकम को लेकर बुरा नहीं मानेंगे।’

कोविड-19: बटलर ने वर्ल्ड कप फाइनल की शर्ट से जुटाए 60 लाख रुपये (आजतक)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान किया है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में पहना गई शर्ट की नीलामी से मदद के लिए 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई है। 29 साल के बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी। उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई। इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे (eBay) पर यह शर्ट नीलामी के लिए रखी थी। इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई, तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं, जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा।

साउदी ने बजाया था भारत का बैंड, मिला NZ क्रिकेटर्स का शीर्ष पुरस्कार (अमर उजाला)

न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के अगुआ टिम साउदी को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए बुधवार को न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन (एनजेडपीए) के वर्ष के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि महिला महिलाओं में यह पुरस्कार सोफी डिवाइन को मिला। एनजेडपीए ने बयान में कहा, ‘टिम साउदी ने करीबी मुकाबले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अपने करियर में दूसरी बार ‘द प्लेयर्स कैप’ हासिल की।’ साउदी ने इस साल के शुरू में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 14 विकेट लिए थे। वह इस पुरस्कार को दो या इससे अधिक बार हासिल करने वाले खिलाड़ियों में केन विलियमसन और रोस टेलर की सूची में शामिल हो गए हैं। डेनियल विटोरी ने साउदी को कैप देकर सम्मानित करने के बाद कहा, ‘टिम के लिए यह यादगार वर्ष रहा और वह इस पुरस्कार के वास्तविक हकदार थे।’

BCCI ने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कराया बड़ा नुकसान (दैनिक जागरण)

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है। इस वक्त विश्व कप लगभग हर शहर में लॉकडाउन कि स्थिति है। भारत में भी इस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत सरकार के साथ भारत के पुराने मैचों की फुटेज शेयर किया है जिससे कि लोग पुरानी यादों को एक बार फिर से ताजा कर सके। मैजूदा स्थिति में इन फुटेज के बदले भारी कीमत मिल सकती है लेकिन बीसीसीआई ने डीडी स्पोर्ट्स को यह बिना पैसों के देने का फैसला लिया है। आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि ऐसे में जबकि सरकार कोरोना जैसा महामारी से निपटने के लिए इतनी मेहनत कर रही है तो उनसे कोई फैसे लेने का सवाल ही नहीं उठता है। यह सरकार द्वारा किए जाए रहे कार्यों की सराहना करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया, इन फुटेज के बदले में किसी भी तरह से कोई पैसे लेने का तो सवाल ही नहीं उठता है। यह व्यवस्था लॉकडाउन खत्म होने वक्त तक के लिए की गई है और यह बहुत छोटी सी चीज है जो हम इस महामारी के निपटने के लिए कर सकते हैं।