क्रिकेट राउंड-अपः 08/05/2019- धोनी ने कहा- हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास दूसरा मौका है

क्रिकेट राउंड-अपः 08/05/2019- धोनी ने कहा- हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास दूसरा मौका है

cricket news IPL 2019 12 MS Dhoni Chennai Super Kings Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना लगी है। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

मैच के बाद बल्लेबाजों पर भड़के धौनी, जानिए क्या कुछ कहा (लाइव हिन्दुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा बल्लेबाजों पर निकला। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार हराया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2019 के फाइनल में पहुंच गया है। मैच के बाद धोनी ने कहा- हम लकी रहे कि हम टॉप-2 में हैं और हमारे पास अभी एक और मौका है। अब हमें ओवर द विकेट की जगह राउंड द विकेट जाना होगा। यह सफर थोड़ा लंबा हो गया है, लेकिन हम लकी रहे कि हम टॉप-2 में हैं और हमारे पास दूसरा मौका है।

जीत के साथ आईपीएल के फाइनल में पहुंचा मुंबई इंडियंस (आजतक)

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 12 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 12 के फाइनल में पहुंच गया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को एक और मौका मिलेगा और वो 10 मई को एलिमिनेटर मैच के विजेता के साथ विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगा। बता दें कि हैदराबाद 8 मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से 10 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 4 विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में चेन्नई के साथ 3 मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है।

बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज को चौंकाया, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो (टाइम्स नाउ)

शाकिब अल हसन (61* और एक विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन और तमीम इकबाल (80) व सौम्‍स सरकार (73) की उम्‍दा पारियों की बदौलत बांग्‍लादेश ने मंगलवार को ट्राई-नेशन सीरीज के दूसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को 8 विकेट से मात दी। वेस्‍टइंडीज के ओपनर शाई होप (109) की शतकीय पारी पर पानी फिर गया। आयरलैंड के डबलिन में खेले गए मुकाबले में वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 261 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश ने 30 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

आकाश चोपड़ा ने कहा- चलिए इस गेंद को स्टैंड में पहुंचाइए और धोनी ने लगा दिया छक्का (दैनिक जागरण)

IPL 2019 के पहले क्वालीफायर मैच के दौरान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक सटीक भविष्यवाणी की और यकीन मानिए कुछ ऐसा ही हुआ। मुंबई के खिलाफ पहली पारी में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे और आकाश चोपड़ा ने कुछ ऐसा कहा और फिर क्या था धौनी ने जैसे उनकी बात सुन ली और उन्होंने छक्का जड़ दिया। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच के 19वें ओवर में लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद फेंकी जानी थी और स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे। चेन्नई सुपर किंग्स को रन की दरकार थी, लेकिन आकाश चोपड़ा को शायद पता था कि इस गेंद पर क्या होने वाला है। जैसे ही मलिंगा ने रनअप लिया वैसे ही इस गेंद को फेंके जाने से पहले आकाश ने कहा कि- चलिए इस गेंद को स्टैंड में पहुंचाइए। आकाश ने जैसे ही ये बात कही धौनी ने मलिंगा की इस गेंद पर लांग ऑन के उपर से शानदार छक्का जड़ दिया। यानी आकाश की कही बात सच हुई और धौनी ने छक्का जड़ दिया। यही नहीं धौनी ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर भी लांग ऑन के उपर से ही छक्का लगाया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मानी BCCI की बात, अगले साल भारत में खेलेगी वन-डे सीरीज (अमर उजाला)

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जयपुर में खेली जा रही मिनी टी20 लीग के लिए अपनी महिला खिलाड़ियों को भारत भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद दोनों बोर्ड में गतिरोध उत्पन्न हो गया था। दोनों बोर्ड ने हालांकि विवादों को सुलझा लिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आगामी सत्र के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी जिसमें भारत दौरा भी शामिल है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2019-20 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीन एकदिवसीय मैच के लिए भारत का दौरा करने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा। इसके कारण हालांकि चैपल-हैडली श्रृंखला को पीछे खिसकाना पड़ रहा है।’यह पहले से ही तय था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल जनवरी में दस दिनों के लिए भारत दौरे पर आयेगी। ये दोनों टीमों के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू प्रसारणकर्ता के दबाव में इस दौरे से पीछे हटना चाहता था जिसका मानना था कि इससे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला को लेकर ऑस्ट्रेलिया का ग्रष्मकालीन सत्र प्रभावित होगा।