क्रिकेट राउंड-अपः 08/03/2019- धोनी के होम ग्राउंड पर खूब चमके हैं कप्तान विराट कोहली

क्रिकेट राउंड-अपः 08/03/2019- धोनी के होम ग्राउंड पर खूब चमके हैं कप्तान विराट कोहली

Cricket news Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच आज (8 मार्च) को रांची में खेला जाना है। इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बरसा है और उन्होंने इस मैदान पर खूब रन बटोरे हैं।

होम ग्राउंड धोनी का, लेकिन बल्ला चला है विराट का (लाइव हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया के साथ निराशाजनक टी-20 सीरीज के बाद भारत ने पहले दो वनडे जीत कर शानदार शुरुआत की है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। रांची का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) मैदान यूं तो एमएस धोनी का होम ग्राउंड है, लेकिन इस पर बल्ला विराट कोहली का बोलता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए कितना खास है यह मैदान इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यहां 3 पारियां खेली हैं और इस दौरान उनके नाम 261 रन हैं। मौजदा वर्ल्ड क्रिकेट की रन मशीन कहे जाने वाले विराट ने इस मैदान पर एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 139 रन है, जो उन्होंने 16 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

भुवी ने बताया आईपीएल में वर्क लोड से बचने के लिए क्या करेंगे तेज गेंदबाज (एनडीटीवी खबर)

शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख सदस्‍य भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि वर्ल्‍डकप-2019 के लिए भारतीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाजों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ‘ओवरलोड’ से बचने की कठिन चुनौती होगी। उनहोंने कहा कि वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में जगह बनाने वाले गेंदबाज काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत आईपीएल के दूसरे हाफ के दौरान उन मैचों को चुन सकते हैं जिनमें वे खेलना चाहते हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मांग की है कि 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्‍डकप-2019 को देखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्‍वर कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के काम के बोझ का फ्रेंचाइजियां प्रभावी प्रबंधन करें। आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर ने कहा, ‘यह हमारे दिमाग में है. आईपीएल के पहले हाफ के बाद यह लागू किया जा सकता है, छह-सात मैचों के बाद हमें पता चलेगा कि आईपीएल के दूसरे हॉफ में हम क्या कर सकते हैं और वर्ल्‍डकप-2019 के दौरान फिट रहने के लिए हमें क्या करना है।’

आईपीएल के मैचों के समय में बदलाव नहीं, सीओए की बैठक के बाद लिया गया फैसला (दैनिक जागरण)

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि 23 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के सभी लीग मुकाबले अपने सामान्य समय रात आठ बजे शुरू होंगे। दोपहर बाद के मुकाबले शाम चार बजे से और रात के मैच आठ बजे से खेले जाएंगे। बीसीसीआइ के ऊपर रात के मैचों का समय आठ बजे से बदलकर सात बजे करने का दवाब है, क्योंकि ज्यादातर टीमें और प्रसारणकर्ता ऐसा करना चाहते थे। दैनिक जागरण ने बताया था कि सीओए की बैठक में इस पर चर्चा होगी। राजधानी में गुरुवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई जिसके बाद समय बदलने से इन्कार कर दिया गया। पिछले साल रात के सभी लीग मैच आठ बजे खेले गए थे।

BCCI ने खिलाड़ियों की अनुबंध सूची का किया ऐलान, धवन और भुवनेश्वर को करारा झटका (टाइम्स नाउ)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे से ठीक पहले अचानक गुरुवार रात को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए नए वार्षिक अनुबंध का ऐलान कर दिया। इस ताजा लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों को करारा झटका लगा है जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को खास तोहफा व अच्छी खबर भी मिली है। दिलचस्प बात ये है कि सबसे शीर्ष कैटेगरी यानी ए-प्लस अनुबंध वर्ग में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जबकि विराट कोहली की मौजूदा वनडे टीम के दो ऐसे खिलाड़ियों को ए-प्लस ग्रेड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जिन्हें आगामी विश्व कप 2019 में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा मानकर चला जा रहा था। आइए जानते हैं ताजा अनुबंध सूची में क्या कुछ हुआ है, किस ग्रेड वाले खिलाड़ी को कितने रुपये मिलेंगे और किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में जगह मिली है।

भारतीय महिला टीम ने दूसरा T-20 भी गंवाया, इंग्लैंड ने जीती सीरीज (आजतक)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत की इस प्रारूप में यह लगातार छठी हार है, गुवाहाटी में जारी सीरीज में भारत के 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज डैनी वायट ने इंग्लैंड की ओर से 55 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके मारे, लारेन विनफील्ड ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 29 रनों की पारी खेली।