क्रिकेट राउंड-अपः 08/06/2019- एमएस धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर मचा हंगामा

क्रिकेट राउंड-अपः 08/06/2019- एमएस धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर मचा हंगामा

Kane Williamson MS Dhoni India New Zealand

महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर सेना के चिन्ह के बने रहने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खारिज कर दिया है। इस मामले से जु़ड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आईसीसी ने साफ कर दिया है कि वह दस्तानों पर ‘बलिदान बैज’ को बनाए रखने की अनुमति नहीं दे सकती।

‘बलिदान बैज’ विवाद के बीच टीम संग भारतीय उच्चायुक्त से मिले धोनी (आजतक)

टीम इंडिया के मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ को लेकर हुआ विवाद थमता नहीं दिखा रहा है। इस बीच टीम इंडिया शुक्रवार को लंदन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम से मिलने पहुंची। वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ग्लव्ज पर बने पैरा-कमांडोज के ‘बलिदान’ निशान को लेकर आईसीसी और धोनी में से कोई झुकने को तैयार नहीं है। बीसीसीआई प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय ने साफ कर दिया है कि इस निशान को हटाने की जरूरत नहीं है. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह ग्लव्स पर कोई निजी मैसेज नहीं लिख सकते हैं. आईसीसी के सख्त रुख के बाद बीसीसीआई इस मामले में अपना रुख बदल सकता है. वह इस मामले को तूल न देकर धोनी से ग्लव्स बदलने को कह सकता है.

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने सुनाई खरीखोटी, कहा-डरपोक हैं अंपायर (टाइम्स नाउ हिंदी)

ट्रेंटब्रिज में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में कैरेबियाई टीम को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 38 रन पर 4 विकेट झटककर बैकफुट पर ढकेल दिया था। इसके बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ(73) ने मोर्चा संभालते हुए उपकप्तान एलेक्स कैरी(45) और नाथन कुल्टर नाइल(92) के साथ मिलकर टीम को 49 ओवर में 288 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद रनों की पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन मिचेल स्टार्क ने अपनी कहर परबाती गेंदों से कैरेबियाई टीम को हार के लिए मजबूर कर दिया।

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- भारत का यह खिलाड़ी कंप्यूटर से भी तेज है (जी न्यूज हिंदी)

क्रिकेट हो या कोई और खेल, मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता चरम पर होती है। इसके बावजूद मैदान के बाहर अक्सर दोनों देश के खिलाड़ी एकदूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। अब जबकि दुनिया में आईसीसी वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है, तब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एमएस धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब क्रिकेट कुशाग्रता की बात आती है तो भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी कंप्यूटर से भी तेज हैं। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘एमएस धोनी कंप्यूटर से भी तेज हैं। कंप्यूटर किसी विकेट के बारे में खेलने पर जो बता सकता है, धोनी उससे भी तेज यह कर सकते हैं।’ भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से मात देकर अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। इस मैच में धोनी ने 34 रन बनाए और अहम समय पर रोहित शर्मा के साथ साझेदारी निभाई। साथ ही धोनी ने विकेट के पीछे से एक बेहतरीन स्टंपिंग भी की।

भारत के खिलाफ अलग तरह का जश्न मानना चाहते थे पाक खिलाड़ी, PCB ने किया मना (लाइव हिंदुस्तान)

आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ी 16 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विकेट मिलने के बाद अलग तरह का जश्न मानना चाहते थे। उनकी इस ख्वाहिश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नकार दिया है। पाकिस्तान की वेबसाइट ‘पाक पैशन’ के संपादक साज सादिक ने ट्वीट किया कि पीसीबी ने सरफराज अहमद और उनकी टीम की उस अपील को नामंजूर कर दिया है जिसमें वह भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विकेट मिलने के बाद अलग तरह का जश्न मानाने की मांग कर रहे थे। टीम की यह मांग भारतीय टीम द्वारा मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में सेना की कैप पहनने के प्रतिकार के रूप में की गई थी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी। उन्हीं को नमन करने के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सेना जैसी कैप पहनी थी।

Pak vs SL: इतिहास खुद को दोहरा रहा है तो क्या पाकिस्तान जीत लेगा ये विश्व कप! (दैनिक जागरण)

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के 12वें विश्व का 11वां मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान व श्रीलंका की भिड़ंत होने वाली थी, लेकिन इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बारिश की वजह से मैदान खेलने लायक नहीं पाया गया और इस मैच को रद करके दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। अब जरा याद करते हैं वर्ष 1992 का विश्व कप जहां पाकिस्तान की शुरुआत कुछ ऐसी ही हुई थी। इस वर्ष ये विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित की गई थी और पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इमरान खान की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था। इस विश्व कप में पाकिस्तान का सफर कुछ ऐसे शुरू हुआ था। पाकिस्तान ने पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में खेला था और उसे पहले ही मैच में कैरेबियाई टीम ने दस विकेट से हरा दिया था। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को होबार्ट में 53 रन के हरा दिया था।