क्रिकेट राउंड-अपः 07/05/2019- महिला आईपीएल में स्मृति मंधाना का धमाका, ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को हराया

क्रिकेट राउंड-अपः 07/05/2019- महिला आईपीएल में स्मृति मंधाना का धमाका, ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को हराया

Smriti Mandhana Women's T20 league Trailblazers

कप्तान स्मृति मंधाना (90) के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपरनोवाज को रोमांचक अंदाज में दो रन से हराकर लीग में अपनी विजयी शुरुआत की। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 140 रनों का स्कोर बनाया और फिर सुपरनोवाज को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 138 रनों पर रोक दिया।

ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को 2 रन से हराया, स्मृति मंधाना का अर्धशतक (दैनिक भास्कर)

महिला आईपीएल के पहले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को 2 रन से हरा दिया। सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरनोवा की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में सुपरनोवा को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन झूलन गोस्वामी के ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन ही बना सकीं। हरमनप्रीत 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले ट्रेलब्लेजर्स के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 90 और हरलीन देओल ने 36 रन की पारी खेली। टी-20 क्रिकेट में मंधाना का यह 22वां अर्धशतक है। सुपरनोवा की ओर से राधा यादव ने दो विकेट लिए। अनुजा पाटिल और सोफी डिवाइन को एक-एक सफलता मिली। मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

प्लेऑफ से पहले चेन्नई और भारतीय टीम को झटका, ये खिलाड़ी चोटिल होकर IPL से बाहर (दैनिक जागरण)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर खेलने वाले ऑलराउंडर केदार जाधव कंधे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) के खिलाफ मैच में केदार को चोट लगी थी। उनकी यह चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है। वे इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। टीम के कोच स्टीफन फ्लेिमिंग ने कहा- केदार को इलाज के लिए एक्स-रे और स्कैन भी कराया गया। मुझे नहीं पता कि हम उन्हें दोबारा टूर्नामेंट में खेलते देख पाएंगे या नहीं। उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी हालत ठीक भी नहीं है। इस चोट से उबरने में केदार को करीब दो सप्ताह का समय लग सकता है। केदार वन-डे विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल चार ऑलराउंडर में से एक हैं। विश्व कप में 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड व वेल्स में होना है।

एमएस धोनी की बेटी जीवा ने की देशवासियों से अपील, कहा- मम्‍मा-पापा जैसे करो वोट, देखें VIDEO (टाइम्स नाउ न्यूज)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिहं धोनी ने सोमवार को मत‍दान किया। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है जिसमें चार सीटें झारखंड की हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान धोनी ने रांची के जीवीएम श्‍यामली स्‍कूल के 378 बूथ में वोट डाला। इस स्कूल में वह खुद पढ़ चुके हैं। धोनी मतदान के लिए अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर रांची पहुंचे और एक जिम्‍मेदार नागरिक की भूमिका निभाई। उन्‍हें मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के पहले क्‍वालिफायर में हिस्‍सा लेना है। धोनी ने मतदान करने के बाद अपनी बेटी जीवा के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है।

कौन हैं IPL की मिस्ट्री गर्ल जिस पर फिदा हुए जा रहे लोग! (आज तक)

सोशल मीडिया सेंसेशन बनने में सेकेंड भी नहीं लगते हैं। इंटरनेट पर ‘विंक गर्ल’ के नाम से मशहूर हुई प्रिया वारियर तो आपको याद ही होंगी। अब इंटरनेट की दुनिया को एक नया क्रश मिल गया है। इस बार आईपीएल में RCB टीम के लिए चीयर कर रही एक लड़की पर लोगों का दिल आ गया है। ये मिस्ट्री गर्ल जैसे ही टीवी स्क्रीन पर आई, लोग उसके फैन हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज की लेकिन विराट कोहली से ज्यादा चर्चा इस लड़की की हो रही थी। कई लोगों ने इस लड़की को ‘नेशनल क्रश’ घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लड़की का नाम दीपिका घोष है और वह बॉलीवुड में स्टाइलिस्ट है। लोगों ने कैमरापर्सन की भी तारीफ की जिनकी नजर इस क्यूट गर्ल पर पड़ी। थोड़ी सी झलक के बाद ही इंस्टाग्राम पर दीपिका के 200K से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

World Cup में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने उमड़ेगा दर्शकों का सैलाब, 48 घंटे में बिकी सारी टिकटें (अमर उजाला)

विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ 24 दिन बाकी रह गए हैं। इंग्लैंड की मेजबानी में 20 साल बाद खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला भी खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी गर्मजोशी भी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने वाले इस मैच की सभी टिकटें 48 घंटे के भीतर ही बिक चुकी हैं। क्रिकेट के दीवानों को बता दें कि आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर 16 जून को मैनचेस्टर के ग्राउंड में होगी। कॉर्पोरेट सेल्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर डेन वाइटहैड ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले को देखने को लिए दर्शकों को सैलाब उमड़ सकता है। विश्व कप में भारत की पहली टक्कर 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगी। इसके बाद भारत को अपना दूसरा मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 16 जून को क्रिकेट दो सबसे बड़ी कद्दावर टीमें आमने-सामने होंगी।